12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपर मुख्य सचिव ने की बाढ़ राहत व बचाव कार्य की समीक्षा

अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश डीएम ने दी तैयारी की जानकारी दरभंगा : बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य की तैयारी को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव अतुल प्रसाद ने परिसदन में अधिकारियों के साथ सोमवार को समीक्षात्मक बैठक की. नदियों के जल ग्रहण क्षेत्रों में लगातार वर्षा के चलते जिला में पुनः बाढ़ आने […]

अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश

डीएम ने दी तैयारी की जानकारी
दरभंगा : बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य की तैयारी को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव अतुल प्रसाद ने परिसदन में अधिकारियों के साथ सोमवार को समीक्षात्मक बैठक की. नदियों के जल ग्रहण क्षेत्रों में लगातार वर्षा के चलते जिला में पुनः बाढ़ आने की संभावना के मद्देनज़र डीएम डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा सभी संबंधित तैयारियों की जानकारी अपर सचिव श्री प्रसाद को दी गयी. अपर सचिव श्री प्रसाद ने कहा कि बाढ़ का पानी गांवों में आ जाने पर प्रभावित लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थान पर चयनित राहत शिविरों में शिफ्ट कराया जाय. राहत शिविर में ठहरे स्त्री, पुरुष एवं बच्चों के खाने-पीने की समुचित व्यवस्था की जाये.
पदाधिकारियों को कहा कि सभी राहत शिविरों में जनरेटर लगाकर रोशनी की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. अपर सचिव ने क्षेत्र में वर्षापात, नदियों के जलस्तर, राहत एवं बचाव कार्य की तैयारी की समीक्षा की. डीएम ने बताया कि अभी हर जगह स्थिति सामान्य है. बावजूद अपर सचिव ने पूर्ण एहतियात एवं सतर्कता बरतने को कहा. डीएम से कहा कि कार्य क्षेत्र में स्वयं चौकस रहकर तटबंधों की लगातार निगरानी सुनिश्चित करें. डीएम ने बताया कि जिला में एनडीआरएफ की टीम आ गयी है, जिसे आवश्यकतानुसार बाढ़ प्रवण क्षेत्रो में भेजा जा रहा है.
सिविल सर्जन को प्रस्तावित राहत शिविरों में चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित कराने एवं कार्यपालक अभियंता पीएचइडी को पीने का पानी एवं शौचालय की व्यवस्था करने को कहा गया. बैठक में एडीएम विभूति रंजन चौधरी, डीडीसी डॉ कारी प्रसाद महतो, आपदा प्रबंधन प्रभारी पदाधिकारी पुष्पेश कुमार सहित नगर आयुक्त, सहायक समाहर्ता, सभी वरीय प्रखंड प्रभारी पदाधिकारी, सभी परीक्ष्यमान उप समाहर्ता शामिल थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel