दरभंगा : शिक्षक पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के पसीने छूट रहे हैं. लंबी-लंबी कतारें बीआरसी पर देखी जा रही है. बरसात के मौसम में आवेदन जमा करने पहुंचने वाले अभ्यर्थियों की सुरक्षा के लिए शेड तक उपलब्ध नहीं है.
Advertisement
आवेदन जमा करने को लाइन में लगाये जा रहे जूते, चप्पल, पानी बोतल और हेलमेट
दरभंगा : शिक्षक पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के पसीने छूट रहे हैं. लंबी-लंबी कतारें बीआरसी पर देखी जा रही है. बरसात के मौसम में आवेदन जमा करने पहुंचने वाले अभ्यर्थियों की सुरक्षा के लिए शेड तक उपलब्ध नहीं है. गुरुवार को सदर प्रखंड के बीआरसी पर अभ्यर्थी जूता, चप्पल, पानी की बोतल, हेलमेट […]
गुरुवार को सदर प्रखंड के बीआरसी पर अभ्यर्थी जूता, चप्पल, पानी की बोतल, हेलमेट आदि लाइन में लगा कर बरसात से बचते देखे गये. यह स्थिति उस समय की है, जब आवेदन लेना शुरू नहीं हुआ था. अभ्यर्थी समय से पूर्व पहुंचकर आवेदन जमा करने की सुनिश्चितता पक्की कर रहे थे. समय सुबह नौ बजे का था. बीआरसी का ताला नहीं खुला था. निर्धारित समय पर ताला खुलते ही आवेदक पानी में भींगते हुए लाइन में खड़ा हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement