नो इंट्री में घुसी पुलिस जीप के आगे से साइड लेना पड़ा महंगा
Advertisement
खाकी वर्दी की हनक में पुलिस वाले ने युवक को जमकर पीटा
नो इंट्री में घुसी पुलिस जीप के आगे से साइड लेना पड़ा महंगा पीड़ित की शिकायत पर एसएसपीने दिया मामले की जांच का आदेश पीपुल्स फ्रेंडली बनने के बदले लोगों के साथ दुश्मन जैसा व्यवहार दरभंगा : खाकी वर्दी की हनक में पुलिस वालों ने एक युवक की जमकर धुनाई कर दी. घटना शहर के […]
पीड़ित की शिकायत पर एसएसपीने दिया मामले की जांच का आदेश
पीपुल्स फ्रेंडली बनने के बदले लोगों के साथ दुश्मन जैसा व्यवहार
दरभंगा : खाकी वर्दी की हनक में पुलिस वालों ने एक युवक की जमकर धुनाई कर दी. घटना शहर के भीड़ भाड़ वाले मोहल्ला अललपट्टी का है. युवक का कसूर बस इतना था कि उसने नो इंट्री से गुजर रहे पुलिस जीप के सामने से साइड ले लिया. पीड़ित की ओर से मिली शिकायत पर एसएसपी ने मामले की जांच का आदेश दिया है.
पीड़ित युवक बहेड़ी थाना क्षेत्र का सिरुआ निवासी अमित कुमार बताया जाता है. पीड़ित के अनुसार वह अपनी बाइक से दोनार चौक से अललपट्टी की ओर आ रहा था. वहीं विपरीत दिशा से पुलिस जीप नो इंट्री में तेजी से आ रहा था. इसी क्रम में युवक ने सर्विस सेंटर में जाने के लिए जीप के सामने से इंडिकेटर दिखा कर साइड ले लिया. साइड लेने से पुलिसवाले आक्रोशित हो गए. युवक को गाली देने लगे. युवक ने कहा कि आप लोग तो स्वयं गलत साइड से आ रहे हैं, और मुझे ही गाली दे रहे हैं. पीड़ित के जवाब देने पर पुलिस वाले आक्रोशित होकर अमित की पिटाई करने लगे.
पुलिस वालों ने युवक को जमकर डंडे से पीटा. युवक के शरीर के कई हिस्से में चोट के निशान हैं. शरीर के कई हिस्सों में दाग पड़ गए हैं. बाइक की चाभी छीन ली गई. इसके बाद जीप पर सवार होकर सभी पुलिस वाले निकल गए. इस क्रम में युवक की जेब में रखा रुपये व मोबाइल भी गिर गया. मोबाइल तो मिल गया, लेकिन रुपये नही मिल सका. युवक न्याय की गुहार लगाने एसएसपी बाबूराम के पास पहुंचा. एसएसपी से मिलकर पूरी जानकारी दी. शिकायत सुनकर एसएसपी ने न्याय का आश्वासन दिया. साथ ही जांच का निर्देश जारी कर दिया. युवक का कहना है कि वह पावर का चश्मा पहनता है.
चश्मा नहीं पहने रहने के कारण जीप का नंबर नहीं देख सका. हालांकि पुलिस वालों को देखकर पहचान सकता है. पिटाई करने वाले सहायक दरोगा स्तर के अधिकारी बताये जाते हैं. सवाल यह है कि अकारण पुलिस किसी को इतनी बेरहमी से कैसे पीट सकती है, जबकि अधिकारियों की ओर से बार-बार पुलिस को पीपुल्स फेंडली बनने का निर्देश दिया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement