एडीएम विभागीय जांच को दी गई जांच की जिम्मेवारी
Advertisement
अनियमितता एवं फर्जी निकासी मामले में डीएम ने िदये जांच के आदेश
एडीएम विभागीय जांच को दी गई जांच की जिम्मेवारी 26 लाख की राशि से संचालित 20 योजनाओं में गबन का है मामला दरभंगा : जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने हनुमाननगर प्रखंड के मोहम्मदपुर सिनुआरा में वित्तीय वर्ष 2011-15 के बीच 26 लाख 41 हजार आठ सौ की राशि से संचालित 20 योजनाओं में अनियमितता एवं […]
26 लाख की राशि से संचालित 20 योजनाओं में गबन का है मामला
दरभंगा : जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने हनुमाननगर प्रखंड के मोहम्मदपुर सिनुआरा में वित्तीय वर्ष 2011-15 के बीच 26 लाख 41 हजार आठ सौ की राशि से संचालित 20 योजनाओं में अनियमितता एवं फर्जी निकासी वाले मामले में जांच के आदेश दिये हैं. जांच की जिम्मेवारी एडीएम विभागीय जांच वीरेंद्र प्रसाद को दी गई है.
बहादुरपुर प्रखंड के वर्तमान पंचायत सचिव इंदल पासवान ने अपने ऊपर बिना योजना संचालित किए लाखों रुपए गबन मामले को खारिज किया है. पंचायत सचिव ने 27 अगस्त को डीएम से सभी योजनाओं की मापी पुस्तिकाओं का अवलोकन स्वयं या किसी वरीय पदाधिकारी से कराने की मांग की थी.
इसी आलोक में एडीएम को जांच का निर्देश दिया गया है. रोचक पहलू यह है कि जब योजनाएं धरातल पर संचालित हुई ही नहीं तो किस परिस्थिति में जेई ने मापी पुस्तिका तैयार की. सूत्रों की माने तो कार्रवाई की तलवार तत्काल बीडीओ एवं जेई पर भी लटक रही है. संचालित योजनाओं का भुगतान मापी पुस्तिका के अनुसार ही मुख्यालय नजारत से किया गया है. अगर निष्पक्ष जांच पारदर्शिता पूर्ण किया जाता है तो सत्यतता सामने आ सकती है.
हनुमाननगर प्रखंड के पंचायत सचिव श्री पासवान पर तत्कालीन बीडीओ पंकज कुमार एवं ओम प्रकाश ने अनुमंडल लोक शिकायत निवारण में परिवाद के आलोक में जानकारी दी थी कि चयनित योजनाओं की राशि पंचायत सचिव के उठाव के बावजूद योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर नहीं किया गया है. इसी आलोक में तत्काल डीपीआरओ पंचायत शत्रुघ्न कामती ने स्पष्टीकरण पूछा था. साथ ही कहा था कि योजनाओं के क्रियान्वयन में सरकार की ओर से निर्गत मार्गदर्शिका का पंचायत सचिव ने अवहेलना किया है.
इस मामले में एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण मांगा था. स्पष्टीकरण समर्पित नहीं करने की स्थिति में विधि संवत विभागीय कार्रवाई का निर्देश जारी किया था. सनद रहे कि 26 लाख 41 हजार आठ सौ की राशि से मुहम्मदपुर सिनुआरा पंचायत में 20 योजनाओं के तहत आंगनबाड़ी केंद्र, पीसीसी व आरसीसी सड़क एवं चापाकल बोरिंग आदि किया जाना था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement