दरभंगा : दरभंगा जंक्शन से नयी दिल्ली के लिए शुक्रवार की सुबह बिहार संपर्क क्रांति के खुलते ही इंजन के सामने एक विवाहिता ने छलांग लगा दी. उसकी गोद में सात माह की बच्ची भी थी. ट्रेन से कटकर महिला की मौत तत्क्षण हो गयी. हालांकि किस्मत से बच्ची बाल-बाल बच गयी. महिला की पहचान सदर थाना क्षेत्र के जफड़ा निवासी पंकज लाल देव की 28 वर्षीया पत्नी रवीना के रूप में हुई. चालक ने ट्रेन को रोक दिया, लेकिन महिला को नहीं बचाया जा सका. घटना जंक्शन से सटे रेल फाटक म्यूजियम गुमटी से दक्षिण हुई.
लिहाजा पूरीट्रेन प्लेटफार्म पर ही थी. रेल फाटक जाम हो गया. सूचना मिलते ही आरपीएफ के इंस्पेक्टर जवाहर लाल वहां पहुंचे. इंजन के पहिये में फंसी लाश को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. जब सामान्य रूप से शव को नहीं निकाला जा सका तो अंतत: ट्रेन को बैक करना पड़ा. इसके बाद शव को जीआरपी के हवाले कर दिया. खुदकुशी की वजह आपसी कलह बतायी गयी है.
घटना से कुछ देर के लिए वहां अफरा-तफरी मच गयी. ट्रेन में सवार यात्रियों के साथ अगल-बगल के लोगों का हुजूम जमा हो गया. एक महिला ने बच्ची को उठा लिया. बाद में उसे देखभाल के लिए नारायणी सेवा समिति के माध्यम से पंडासराय भेज दिया गया. इस बीच करीब 35 मिनट तक ट्रेन रुकी रही. फाटक बंद रहा. इससे स्कूली छात्र व कामकाजी लोग जाम में फंसे रहे. दरभंगा-लहेरियासराय रेल खंड पर परिचालन भी प्रभावित रहा.