मधवापुर : प्रखंड क्षेत्र के आंगनवाड़ी सेविका व आशा कर्मियों को रोटा वायरस वैक्सीन का प्रशक्षिण पीएचसी सभागार मे दी गई. प्रशिक्षक बीसीएम धीरज कुमार ने रोटा वायरस की जानकारी दी. बताया कि रोटा वायरस अत्यधिक संक्रामक वायरस है. बच्चों में दस्त का सबसे बड़ा कारण है.
उन्होंने बताया कि रोटा वायरस संक्रमण के कारण बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ सकता है. उसकी मृत्यु भी हो सकती है. यह वायरस अधिकतर बच्चों में होता है. इसके रोकथाम के लिए टीकाकरण अत्यधिक प्रभावी उपाय है. जानकारी देते हुए बीएमसी रामदेव ठाकुर ने बताया कि स्वच्छता बरतने, साफ व सुरक्षित पानी पीने, सुरक्षित आहार, बच्चे को भरपूर स्तनपान कराने, विटामिन ए युक्त आहार देना उपयुक्त है. प्रशिक्षण के दौरान वैक्सीन के प्रयोग, डोज, उम्र के अनुसार वैक्सीन देने के तरीके इत्यादि की जानकारी दी गयी.