छापेमारी में 110 किलो कैरी बैग जब्त, कारोबारी को 3500 अर्थ दंड
Advertisement
तीन माह बाद पॉलीथिन कैरीबैग जब्ती अभियान
छापेमारी में 110 किलो कैरी बैग जब्त, कारोबारी को 3500 अर्थ दंड विभागीय निर्देश पर निगम प्रशासन व सीओ ने पुलिस संग मारा छापा दरभंगा : पर्यावरण के लिये घातक पॉलीथिन कैरीबैग पर प्रतिबंध के बाद तीसरी बार दरभंगा टावर के सुभाष चौक स्थित खुदरा व थौक दुकानदारों के यहां शुक्रवार को छापेमारी की गयी. […]
विभागीय निर्देश पर निगम प्रशासन व सीओ ने पुलिस संग मारा छापा
दरभंगा : पर्यावरण के लिये घातक पॉलीथिन कैरीबैग पर प्रतिबंध के बाद तीसरी बार दरभंगा टावर के सुभाष चौक स्थित खुदरा व थौक दुकानदारों के यहां शुक्रवार को छापेमारी की गयी. कैरी बैग जब्ती अभियान निगम प्रशासन व सीओ ने संयुक्त रुप से चलाया, जिसमें नगर थाना की पुलिस भी शामिल थी.
प्रतिबंधित कैरी बैग जब्ती व जुर्माना वसूलने की कार्रवाई दरभंगा टावर स्थित मस्जिद से सुभाष चौक तक की गयी. इसमें खुदरा व थौक दुकानदारों के यहां निगम कर्मियों ने पॉलीथिन कैरी बैग खंगाला. अभियान में एक थौक व्यापारी व फल दुकानदारों के यहां से 110 किलो कैरी बैग जब्त किया गया.
साथ ही दुकानदारों से निर्धारित दंड स्वरुप 3500 रुपये भी वसूल किये गये. इसमें तौहीद एण्ड ब्रर्दश के यहां से 56 किलो 400 ग्राम कैरीबैग जब्त करने के साथ ही 1500 रुपये दंड वसूला गया. वहीं फल विक्रेता सुनील साह, अजय कुमार, आकाश कुमार तथा राजा कुमार की दुकान से कैरीबैग जब्त करते हुये सभी से पांच-पांच सौ रुपये बतौर जुर्माना वसूल किया गया. धावादल टीम ने मौके पर दुकानदारों को पुन: उपयोग करते पाये जाने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी.
कार्रवाई में सुस्ती से रुक नहीं रहा पॉलीथिन का उपयोग : पॉलीथिन कैरी बैग प्रतिबंध कानून लागू होने के प्रथम दिन निगम प्रशासन द्वारा जब्ती की कार्रवाई की गयी थी. इसके बाद करीब दो माह तक कचरा डपिंग प्वाइंट पर पॉलीथिन नहीं के बराबर देखने को मिला. आमजन व सफाईकर्मी राहत महसूस करने लगे थे, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से कैरी बैग का उपयोग फिर से धड़ल्ले से होने लगा. छापेमारी में उप नगर आयुक्त कमलनाथ झा, नगर प्रबंधक नागमणि सिंह, एइ सउद आलम, सदर सीओ अरुण सक्सेना, अमीन नंदन मिश्र, मो. आबिद, वार्ड जमादार मनोज राम, सुनील पासवान, सचिन, लालू पासवान के अलावा नगर थाना की पुलिस शामिल थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement