अग्निशामक दस्ता भी पहुंचा
प्रशासन ने पीड़ितों के बीच बांटी सहायता मद की राशि
हनुमाननगर : नेयाम छतौना पंचायत के गोड़हारी गांव में गुरुवार की दोपहर आग लग गयी. देखते ही देखते इसने विकराल रुप धारण कर लिया. 22 घरों को स्वाहा कर दिया. ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पायी गयी. जानकारी के मुताबिक राजकुमार राय के घर में आग लग गयी. देखते ही देखते 22 घर को खाक कर दिया.
लाखों की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गयी. ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए दमकल एवं चापाकल से किसी तरह आग पर काबू पा ली. बाद में अग्निशमन दस्ता भी तीन गाड़ियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचा. आग को पूरी तरह शांत करने में कामयाबी हासिल की.
इस अगलगी में सागर देवी, कपिल देव राय, सकल देव राय, कमल देव राय, जीवछ राय, लाल बाबू राय, राकेश कुमार, राजकुमार राय, भोला राय, सुशील राय, ब्रिज किशोर राय, जय किशोर राय, रवि शंकर राय, मुकेश राय, राम निहोरा राय, राजेश कुमार, रोशन कुमार, फिरोज राय, नंद राय, संजय राय एवं सावित्री देवी के घर खाक हो गये.
घटना की सूचना मिलते ही मुखिया विपिन कुमार साह, पंसस महेश कुमार राय व राजद नेता राम नरेश राय ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत इसकी खबर अंचलाधिकारी कैलाश चौधरी एवं अंचल निरीक्षक अशोक कुमार मिश्र से की. सीओ व सीआइ घटनास्थल पर पहुंचे. जांच प्रतिवेदन बनाकर आपदा मद से 9800 रुपए का चेक एवं प्रत्येक पीड़ित परिवार को एक पॉलीथिन सीट जनप्रतिनिधि के सामने वितरित किया. प्रखंड प्रमुख वसंत कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख जय किशोर यादव ने पीड़ित परिवारों से मिलकर सांत्वना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया.