एकलव्य राज्य आवासीय बालिका प्रशिक्षण केंद्र से बिना बताये 29 दिसंबर से गायब हैं शिक्षिका
Advertisement
प्रशिक्षण केंद्र से गायब दो शिक्षिका व दो एचएम के वेतन भुगतान पर रोक
एकलव्य राज्य आवासीय बालिका प्रशिक्षण केंद्र से बिना बताये 29 दिसंबर से गायब हैं शिक्षिका डीएम के आदेश पर डीइओ ने मांगा स्पष्टीकरण दरभंगा : एमएल एकेडमी परिसर में संचालित एकलव्य राज्य आवासीय बालिका प्रशिक्षण केंद्र (कबड्डी /बैडमिंटन) के प्रशिक्षु खिलाड़ी महीनों से प्रशिक्षक विहीन हैं. मवि सुंदरपुर की शारीरिक शिक्षिका मालती कुमारी एवं मवि […]
डीएम के आदेश पर डीइओ ने मांगा स्पष्टीकरण
दरभंगा : एमएल एकेडमी परिसर में संचालित एकलव्य राज्य आवासीय बालिका प्रशिक्षण केंद्र (कबड्डी /बैडमिंटन) के प्रशिक्षु खिलाड़ी महीनों से प्रशिक्षक विहीन हैं. मवि सुंदरपुर की शारीरिक शिक्षिका मालती कुमारी एवं मवि कटहलबाड़ी की शारीरिक शिक्षिका सारिका कुमारी प्रशिक्षक के रुप में यहां प्रतिनियुक्त हैं.
दोनों शिक्षिका 29 दिसंबर से लगातार अनुपस्थित हैं. इन प्रशिक्षकों एवं संबंधित स्कूल के एचएम से अनुपस्थिति को लेकर डीइओ डॉ महेश प्रसाद सिंह ने डीएम डॉ त्यागराजन एसएम के निर्देश पर सोमवार को स्पष्टीकरण पूछा है.
साथ ही तत्काल प्रभाव से दोनों प्रशिक्षक एवं संबंधित स्कूल के एचएम के मई महीने से वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया है. साथ ही पूछा है कि किस परिस्थिति में योगदान के बाद प्रभार ग्रहण नहीं किया गया. उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना के आरोप में क्यों नहीं लापरवाह प्रशिक्षक के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ की जाए. डीइओ डॉ सिंह ने इन प्रशिक्षकों को अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने को कहा है.
बताते चलें कि एमएल एकेडमी परिसर में संचालित एकलव्य राज्य बालिका प्रशिक्षण केंद्र में छात्रावास अधीक्षक एवं प्रशिक्षक इम्तियाज अहमद के विरुद्ध आरोप प्रतिवेदन आने के कारण तत्काल प्रभाव से दोनों को 13 दिसंबर को कार्यमुक्त कर दिया गया था. इस कार्रवाई के बाद प्रशिक्षक के रुप में प्रतिनियुक्त शारीरिक शिक्षिका मालती कुमारी एवं सारिका कुमारी भी केंद्र से 29 दिसंबर से बिना कारण बताए गायब हो गयी. इसको लेकर तत्कालीन डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर डीइओ डॉ सिंह ने 24 घंटे के अंदर योगदान कर प्रभार ग्रहण करने का निर्देश दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement