दरभंगा : शिक्षक नियोजन को फाइल फोल्डर नहीं मिलने व फाइल फोल्डरों में त्रुटि, शिक्षा विभाग के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है. इस मामले को लेकर 109 नियोजन इकाई पर प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस विभाग मामले को ठंडे बस्ते में डाल चुकी है. किसी भी मामले में कोई अग्रेतर कार्रवाई नहीं हो रही है.
पंचायत नियोजन इकाइ के अध्यक्ष (मुखिया), सचिव (पंचायत सचिव) व सदस्यों पर संबंधित थाना की असीम मेहरबानी है. सभी आरोपी आराम से जीवन बसर कर रहे हैं. उच्च न्यायालय के निर्देश पर नियोजन मामले की जांच की जा रही है. जांच में सहयोग को लेकर तीन साल से नियोजन इकाई टालमटोल करती आ रही है.
पंचायतों में नियोजित 10 हजार 938 शिक्षकों में से अब भी करीब चार हजार 17 शिक्षकों का फाइल फोल्डर नहीं मिल रहा है. करीब 6921 फाइल फोल्डर निगरानी विभाग को भेजा गया था. निगरानी विभाग ने फाइल फोल्डर में त्रुटि बताते हुए 50 प्रतिशत फाइल वापस कर दिया है. फर्जी शिक्षक बहाली मामले में नियोजन इकाई के अध्यक्ष और सचिवों पर बीइओ ने डीइओ के निर्देश पर दो वर्ष पूर्व करीब 109 प्राथमिकी विभिन्न थानों में दर्ज कराई गई है.