दरभंगा : सदर प्रखंड के गढिया गांव में भूमि विवाद को लेकर गनौर पासवान की हत्या कर दिये जाने संबंधी मामले की जांच दलित शोषण मुक्ति मंच के तीन सदस्यीय टीम ने की. मंच के राज्य महासचिव श्याम भारती, राम सागर पासवान एवं प्रमोद कुमार की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया.
श्री भारती ने बताया कि नीतीश सरकार के राज में दलितों पर भू-माफिया द्वारा अत्याचार बढ़ा है. दलित समुदायों को संरक्षण देने में नीतीश कुमार की सरकार पूरी तरह से विफल रही है. मंच ने गनौर पासवान के हत्यारों को तुरंत गिरफ्तारी करने, दलितों को संरक्षण देने और पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपया मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही कल प्रतिरोध मार्च लहेरियासराय में निकाले जाने की घोषणा की है.