नगर निगम प्रशासन कई बार थमा चुका नोटिस, नतीजा सिफर
Advertisement
तीन साल से राशि लेकर 550 लाभुक नहीं बना रहे शौचालय
नगर निगम प्रशासन कई बार थमा चुका नोटिस, नतीजा सिफर लंबित 1743 शौचालय निर्माण पूरा कराने को दल गठित शौचालय निर्माण शुरू नहीं करनेवालों पर होगा नीलाम वाद दायर दरभंगा : शहरी क्षेत्र को स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच से मुक्त करने का उद्देश्य चार साल बीतने के बाद भी पूरा नहीं […]
लंबित 1743 शौचालय निर्माण पूरा कराने को दल गठित
शौचालय निर्माण शुरू नहीं करनेवालों पर होगा नीलाम वाद दायर
दरभंगा : शहरी क्षेत्र को स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच से मुक्त करने का उद्देश्य चार साल बीतने के बाद भी पूरा नहीं हो सका है. शौचालय विहीन परिवारों को चिन्हित कर प्रथम किस्त की राशि लाभुकों के खाते में भेजे जाने के बावजूद हठी लाभुक शौचालय निर्माण में दिलचस्पी नहीं ले रहे. निर्माण शुरू करने को लेकर निगम प्रशासन कई बार नोटिस भी थमा चुका है, बावजूद कई लाभुकों ने निर्माण कार्य अबतक शुरू नहीं किया है. नगर विकास एवं आवास विभाग की समीक्षा के बाद लंबित 1743 शौचालय अप्रैल माह तक पूर्ण करने के लिये दल गठित कर टास्क दिया गया है.
गठित दल की मॉनिटरिंग व भेजे गये 15 दिनी नोटिस के बाद 353 लाभार्थियों ने शौचालय निर्माण का काम पूरा कर लिया है. इसमें बीते तीन साल से प्रथम किस्त की राशि लेने के बाद भी निर्मण कार्य शुरू नहीं करने वाले ऐसे लाभुकों की संख्या 550 है. वार्ड एक व 48 के कुछ लाभुकों द्वारा शौचालय निर्माण में टालमटोल कर रहे हैं.
प्रति लाभुक 12 हजार रुपये की सहायता राशि
सरकार की ओर से चिन्हित शौचालय विहीन लाभुकों को व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिये 12 हजार रुपये सहयोग राशि दिये जाने का प्रावधान है. इसमें प्रथम किस्त की राशि 7500 रुपये दिये जाने के बाद नियमानुसार कार्य कर लेने पर दूसरी किस्त की राशि 4500 रुपये संबंधित लाभुकों के खाते में भेजे जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement