बेनीपट्टी में आयोजित चुनावी सभा में उपस्थित केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मंत्री नंदकिशोर यादव व अन्य.
बेनीपट्टी (मधुबनी)/दरभंगा : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि आप ने 55 वर्ष तक कांग्रेस को देश में शासन करने का मौका दिया. लेकिन कांग्रेस ने देश के लिए क्या किया, यह आप जानते हैं. देश में विकास की गति बनाये रखने और भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिये मजबूत सरकार चाहिए.
इसके लिये एनडीए सरकार ही सक्षम है. गडकरी ने ये बातें बेनीपट्टी के श्री लीलाधर उच्च विद्यालय परिसर में एनडीए प्रत्याशी डॉ. अशोक कुमार यादव के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में कही. उन्होंने कहा कि देश में संसाधन, तकनीक और पैसे की कमी नहीं है. सिर्फ दृढ़ इच्छा शक्ति रखने वाला नेतृत्व चाहिए.
पीएम मोदी ही देश को कुशल नेतृत्व देने में सक्षम हैं. राष्ट्र सर्वोपरि है और 21 वीं सदी के भारत निर्माण के लिये एनडीए प्रत्याशी अशोक यादव को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाकर संसद में भेजे. सूबे के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि पीएम ने गरीब-गुरबों, पिछड़े, अतिपिछड़ों व सवर्ण सभी को साथ लेकर सबके विकास के लिये काम किया है. उन्होंने कहा कि 15 साल पति-पत्नी के राज में किये गये काम से आपलोग अवगत हैं.
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर ने की. सभा को सांसद हुक्मदेव नारायण यादव, सूबे पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा, प्रत्याशी डॉ. अशोक यादव, विधायक जीवेश मिश्रा, पूर्व विधायक रामदेव महतो, हरिभूषण ठाकुर बचौल, जदयू जिला उपाध्यक्ष नीरज झा, जटाशंकर झा, शैलेंद्र कुमार झा, अमरनाथ प्रसाद, डॉ. बागीशकान्त झा, विवेकानंद झा व जदयू प्रखंड अध्यक्ष शशिभूषण सिंह ने भी संबोधित किया.