सीसीटीवी कैमरों से लैश हुआ शहर, प्रवेश स्थल सहित प्रमुख स्थानों पर लगाये गये 64 कैमरे
दरभंगा : रामनवमी एवं आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए शहरी क्षेत्र के प्रवेश द्वार सहित विभिन्न चौक-चौराहों को सीसीटीवी कैमरों से लैश कर दिया गया है. सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि जिले के विभिन्न चौक-चौराहों पर 64 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इन सभी सीसीटीवी कैमरों की निगरानी नाका पांच स्थित यातायात थाना से की जाएगी. इन कैमरों से शरारती तत्वों पर नजर रखी जाएगी. इसके अलावा रामनवमी के दौरान विभिन्न अखाड़ों पर भी विशेष नजर रहेगी.
उन्होंने बताया कि समस्तीपुर रोड, बेला मोड़, लोहिया चौक, लहेरियासराय टावर, जेल गेट, डीएमसीएच परिसर, मिर्जापुर चौक, कैदराबाद, दरभंगा बस स्टैंड, दरभंगा टावर, उर्दू बाजार, मिलान चौक, नीम चौक, दोनार चौक सहित प्राय: प्रमुख चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है.