17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 जगहों पर 48 सीसीटीवी कैमरों से जुलूस पर नजर

11 जगहों पर तैनात की गयी वीडियोग्राफी टीम 330 दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी तैनात सात जगहों पर बनाया गया है सेक्टर पोस्ट 19 अप्रैल तक 24 घंटे पुलिस का वीएचएफ सेट जिला मुख्यालय पर खुला नियंत्रण कक्ष दरभंगा : रामनवमी का त्यौहार शांति व सदभाव के बीच मनाये जाने को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी […]

11 जगहों पर तैनात की गयी वीडियोग्राफी टीम

330 दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी तैनात
सात जगहों पर बनाया गया है सेक्टर पोस्ट
19 अप्रैल तक 24 घंटे पुलिस का वीएचएफ सेट
जिला मुख्यालय पर खुला नियंत्रण कक्ष
दरभंगा : रामनवमी का त्यौहार शांति व सदभाव के बीच मनाये जाने को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी लगभग पूरी कर ली है. रामनवमी 13 अप्रैल को मनाया जायेगा. इस दिन महावीरी अखाड़ों द्वारा जुलूस निकाले जाने की परंपरा रही है. इसमें काफी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं. शांति व व्यवस्था को लेकर जिला दंडाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त आदेश जारी कर दिया है. जुलूस/भीड़ पर नजर रखने के लिए नगर क्षेत्र में कुल 16 स्थलों पर 48 सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है.
11 अलग-अलग जगहों पर वीडियोग्राफी टीम की तैनाती कर दी गई है. 330 जगहों पर दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. सात जगहों पर सेक्टर पोस्ट बनाये गये हैं. सभी सेक्टर पोस्ट पर चार-चार लाठी बल की तैनाती की गई है. कल 12 से 19 अप्रैल तक पुलिस का भीएचएफ सेट 24 घंटे खुला रहेगा. भीएचएफ पर हर घंटे सभी थाने से जिला मुख्यालय रिपोर्ट भेजी जायेगी.
वरीय पदाधिकारियों को सौंपी गयी विधि व्यवस्था की कमान : पर्व के दौरान प्रमुख व संवेदनशील चौक-चौराहा तथा जुलूस के प्रस्तावित मार्गों में काफी संख्या में सशस्त्र बल के साथ दण्डाधिकारियों की तैनाती की गई है. विधि-व्यवस्था संधारण की कमान जिला के वरीय पदाधिकारियों को दी गई है. उनके साथ कनीय पदाधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है. रामनवमी की विधि-व्यवस्था में प्रतिनियुक्त किये गये दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारियों को महावीरी झंडा जुलूस के साथ रहकर जुलूस पर नियंत्रण रखने, मेले में असामाजिक एवं गुडा तत्वों पर नजर रखने, शराब की आवाजाही पर पूर्ण रोक लगाने, वाहन का सघन चेकिंग करने आदि का निर्देश दिया गया है. रामनवमी का त्यौहार चैती छठ के साथ शुरु होगा तथा महावीरी झंडा एवं चैती दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के उपरांत समाप्त होगा.
अफवाह फैलाने वालों पर रहेगी कड़ी निगाह : संयुक्त आदेश में कहा गया है कि त्यौहारों के अवसर पर अवाछित तत्वों द्वारा कभी-कभी अफवाहें फैलाने की कोशिश की जाती है. विधि-व्यवस्था में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अफवाह को फैलने से रोकने के लिए ठोस कार्रवाई करेंगे. मेले के अवसर पर दंगा/फसाद के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए सभी अनुमण्डल स्तर पर क्यूआरटी टीम का गठन किया गया है.
24 घंटा चालू रहेगा अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्र : जिला पदाधिकारी ने सभी अस्पताल/प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रों को 24 घंटे चालू रखने का निर्देश दिया है. जिलास्तर पर एक 24 घंटे के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. इसका नम्बर 0672-200600 है. नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी अपर समाहर्त्ता होंगे. सभी एसडीओ को अपने-अपने अनुमण्डल क्षेत्र में विधि-व्यवस्था संधारण की संपूर्ण जवाबदेही दी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें