सिंहवाड़ा : अलग-अलग जगहों पर हुई अगलगी की घटना से पांच लोगों का घर एवं चार पान के बरेब समेत 12 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गयी. बुधवार की रात पटाखा से निकली चिंगारी से बनौली पंचायत के फुलथुआ निवासी राजेन्द्र यादव के घर में आग लग गयी. इसमें घर रखे तीन लाख रुपये नकद, दो भर सोना, एक नई स्पलेंडर बाइक, फर्निचर, अनाज, कपड़ा समेत नौ से दस लाख रुपये की संपति जलकर राख हो गयी.
Advertisement
अलग-अलग घटनाओं में पांच घर व पान के चार बरेब स्वाहा
सिंहवाड़ा : अलग-अलग जगहों पर हुई अगलगी की घटना से पांच लोगों का घर एवं चार पान के बरेब समेत 12 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गयी. बुधवार की रात पटाखा से निकली चिंगारी से बनौली पंचायत के फुलथुआ निवासी राजेन्द्र यादव के घर में आग लग गयी. इसमें घर रखे तीन […]
वहीं तीन बकरी झुलस कर मर गयी. वहीं उदय यादव के सवा लाख नकद, एक एचएफ डिलक्स बाइक, तीन भर सोना, अनाज, कपड़ा समेत घर में रखे दस्तावेज, बैंक पासबुक जलकर स्वाहा हो गये.
पटाखे की चिंगारी से आग
जानकारी के अनुसार राजेन्द्र यादव की लड़की की शादी 18 मार्च को तय थी. शादी की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी थी. बुधवार की रात मटकोर की रस्म पूरी कर परिवार के लोग पड़ोसी रामसेवक यादव की लड़की की शादी में बारात देखने चले गये थे.
बाराती द्वारा पटाखा छोड़ा जा रहा था. इसी बीच पटाखा की चिंगारी ने राजेन्द्र यादव के आशियाना समेत बेटी की शादी का अरमान भी जलाकर राख कर दिया. जैसे ही आग लगने की सूचना ग्रामीणों को मिली.
अफरा-तफरी मच गयी. ग्रामीण बारात को छोड़कर आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े. तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी. ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने के बाद आग पर काबू पायी जा सकी.
पटोरी में आग ने नौ परिवार की छीन ली छत
हनुमाननगर. पटोरी गांव में गुरुवार की सुबह राम प्रसाद ठाकुर के घर में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. नौ घरों को इसने जलाकर खाक कर दिया. गनीमत यह रही की हवा मद्धिम था एवं रबी फसल के तैयार होने में अभी कुछ समय बचा हुआ है, लिहाजा अधिकांश लोग गांव में ही थे. ग्रामीणों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आग को फैलने से रोकने के लिए आग की चपेट में आए घरों के चारों तरफ के कच्चे घरों को गिरा दिया.
चापाकल एवं घर में लगे छोटे पंपों के सहारे आग को आगे बढ़ने से रोक दिया. इसके बाद फायर बिग्रेड की भी गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची एवं आग को पूरी तरह बुझा दिया. पीड़ित परिवारों में राम प्रसाद ठाकुर, मोहन ठाकुर, अमिता देवी, उदय कांत पाठक, विजय पाठक, भवानी देवी, जटाधर पाठक, प्रेमदाई देवी एवं देव कुमार पाठक शामिल हैं.
इनमें से सात परिवारों का सब कुछ जलकर खाक हो गया है. दो परिवार के भी अधिकतर सामान जल गये हैं. इसमें एक गाय भी बुरी तरह झुलस गयी. पशु चिकित्सा पदाधिकारी अर्जुन सहनी भी घटनास्थल पर पहुंचे. मवेशी का इलाज किया. घटना की सूचना सरपंच पति राधेश चौधरी एवं मुखिया पति राधा मोहन चौधरी ने मोरो थानाध्यक्ष, सीओ, बीडीओ एवं प्रमुख को दी.
सुबह सात बजे तक बना लें खाना
सिंहवाड़ा. मौसम के बदले मिजाज के साथ बढ़ी अगलगी की घटना को देखते हुए बीडीओ सह प्रशिक्षु आइएस विवेक रंजन मैत्रेय ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. कहा है कि लोग सुबह सात बजे एवं संध्या सात बजे तक खाना बना लें. खाना बनाते समय चूल्हा के पास हमेशा बालू एवं पानी साथ रखें. माचिस एवं ज्वनशील वस्तुओं को बच्चों की पहुंच से दूर रखें. केरोसीन के डब्बा एवं माचिस को सुरक्षित स्थान पर ही रखें.
रेडिमेड दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग, 16 लाख का नुकसान
झंझारपुर : नगर थाना क्षेत्र के निकट की सुमित रेडिमेड की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग जाने से तकरीबन 16 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. दुकानदार के अनुसार दुकान में तकरीबन 16 लाख रुपये से अधिक कीमत के रेडिमेड कपड़े सहित अन्य सामान रखा हुआ था.
जो पूरी तरह आग की भेंट चढ़ गया. आगलगी के वक्त दुकान बंद था. गुरुवार की सुबह के तकरीबन चार बजे दुकान के अंदर से निकल रहे धुआं देख कुछ राहगीरों का ध्यान इस ओर गया. राहगीरों द्वारा शोर मचाने पर दर्जनों लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े. स्थानीय लोगों ने तत्काल अगलगी की घटना की सूचना थाने को दी गयी.
थाना की पहल पर अग्निशमन वाहन को बुलाया गया. अग्निशमन वाहन के सहारे जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक दुकान में रखे कपड़े व अन्य सामाना जलकर राख हो गया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि अग्निशमन की दो वाहनों को आग को काबू करने में कई घंटे लग गये़
दुकान के प्रोपराइटर बेलाराही गांव निवासी सुनील कुमार ने कहा कि सात साल से दुकान चला रहे हैं. दुकान का शटर बंद था़ अंदर में आग लगी़ शायद शार्ट सर्किट से आग लगी होगी़
इसके अलावा आग लगने का दूसरा कोई कारण समझ में नहीं आ रहा है़ उन्होंने कहा कि दुकान में इनवर्टर, कंप्यूटर, लैपटप के अलावे, काउंटर, रैक भी पूरी तरह जले गया. थानाध्यक्ष जितेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि आग अंदर से सुलग रही थी़
महावीरी झंडा में लगी आग से मची अफरातफरी
बासोपट्टी. क्षेत्र के घोड़बंकी पंचायत के बलाट नया टोला गांव में आयोजित महावीरी झंडा मेला में बुधवार की रात 72 फीट ऊंची महावीरी झंडा में अचानक आग लग गई. घटना के बाद मेला में अफरा तफरी मच गयी. हालांकि आग लगते ही मेला कमिटी व ग्रामीण आग बुझाने में जुट गये.
आग लगने का कारण सॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. लेकिन भगवान की प्रतिमा को कोई क्षति नहीं हुई. कमिटी के सभी सदस्य बैठक कर पूजा व मेला को जारी रखने का निर्णय लिया है. कमिटी के अध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि सब कुछ ठीक कर लिया गया है. मेला में दंगल प्रतियोगिता सहित सभी कार्यक्रम होंगे.
अगलगी में तीन घर जलकर राख, एक घायल
बेनीपट्टी . थाना के बर्री पंचायत स्थित धनुषी गांव में बीती रात आग लग जाने से शकुंतला देवी का दो घर जलकर राख हो गया.
जिसमें घर में रखा कपड़ा, अनाज, फर्नीचर, बक्शा और कागजात सहित सभी सामान जलकर नष्ट हो गया. अगलगी की घटना में दो मवेशी भी बुरी तरह झुलस गये. घटना मंगलवार की देर रात तकरीबन 12 बजे के आस-पास की बतायी जा रही है.
आग लगने का शोर होने पर आस-पास के लोग पहुंचकर जब तक बाल्टी और पंप से आग बुझाते तब तक सब सामान जल चुका था. वहीं आग की चपेट में आने से शकुंतला देवी नामक महिला भी झुलस गयी. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से पास के अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे डीएमसीएच दरभंगा के लिये रेफर कर दिया.
अगलगी की घटना में तकरीबन 3 लाख से अधिक मूल्य की परिसंपत्ति का नुकसान होने की बात कही जा रही है. दूसरी घटना में अरेड थाना के परौल पंचायत के महाराजपुर गांव में मो. नसरुद्दीन के फुस के घर में आग लग जाने से कपड़ा, वर्तन, जेवरात, अनाज और नकद सहित हजारों रुपये मूल्य का सभी सामान जलकर खाक हो गया.
दोनों घटना में आग कैसे लगी खबर भेजे जाने तक इसका पता नही चल सका था और दोनों ही घटनाओं के पीड़ितों के पास खाने पीने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इस बाबत सीओ प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि दोनों ही मामले में संबंधित राजस्व कर्मचारी को क्षति का आकलन कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement