Advertisement
दरभंगा : ग्लोबल व लोकल के बीच सुखद संतुलन जरूरी : राज्यपाल
ललित नारायण मिथिला विवि में 51 विषयवार टॉपरों व ओवर आॅल टॉपरों को दिये गये गोल्ड मेडल कहा, आधुनिकता के नाम पर भारतीयता को तिलांजलि नहीं दरभंगा : कुलाधिपति सह राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि भारतीयता हमारी चिंतन धारा के केंद्र में होनी चाहिए. ग्लोबल और लोकल के बीच सुखद संतुलन जरूरी है. आधुनिकता […]
ललित नारायण मिथिला विवि में 51 विषयवार टॉपरों व ओवर आॅल टॉपरों को दिये गये गोल्ड मेडल
कहा, आधुनिकता के नाम पर भारतीयता को तिलांजलि नहीं
दरभंगा : कुलाधिपति सह राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि भारतीयता हमारी चिंतन धारा के केंद्र में होनी चाहिए. ग्लोबल और लोकल के बीच सुखद संतुलन जरूरी है.
आधुनिकता के नाम पर भारतीयता को तिलांजलि नहीं दी जा सकती है. टंडन मंगलवार को लनामिवि के डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम में आयोजित नौवें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हम लोग भूमंडलीकरण की दौर से गुजर रहे हैं. क्षेत्र और देश की सीमाएं विलुप्त होती जा रही है. संचार माध्यमों में क्रांति आयी है.
उन्होंने कहा कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले का प्रतिकार करते हुए देश ने अपने पौरुष को प्रकट किया है. आतंकवाद के विरुद्ध हमारे संघर्ष को पूरी दुनिया ने समर्थन दिया है. कहा कि हमारे देश का राष्ट्रवाद वसुधैव कुटुंबकम की भावना पर आधारित है, जो सर्वे भवंतु सुखिन: में विश्वास करता है. हमारी राष्ट्रीयता हमें विश्व मैत्री का पाठ पढ़ाती है.
डॉ सीपी ठाकुर को डीएससी व गोदावरी दत्ता को दी गयी डी-लीट की मानद उपाधि
मंच से पदमश्री डॉ सीपी ठाकुर को डीएससी एवं पद्मश्री गोदावरी दत्ता को डी-लीट की मानद उपाधि कुलाधिपति के हाथों प्रदान कराया गया. इसके अलावा दो सत्रों के 51 विषयवार पीजी टॉपर एवं ओवर आल टॉपर को गोल्ड मेडल एवं उपाधि दी गयी. इसके अलावा दो सत्रों के 51 विषयवार पीजी टॉपर एवं ओवर आल टॉपर को गोल्ड मेडल एवं उपाधि दी गयी.
मानविकी संकाय के अंग्रेजी विषय के इकलौता डीलिटधारी प्रो. पुनीता झा सहित सभी संकाय से पीएचडी के 262, दो सत्र के पीजी, एमएसी बायोटेक्नोलॉजी, एमएड, एमबीए के 2425 डिग्री एवार्ड किये जाने की घोषणा मंच से की गयी. इस दौरान राजभवन के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह, प्रतिकुलपति प्रो. जय गोपाल, संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. सर्वनारायण झा, विधायक संजय सरावगी, विप सदस्य डॉ दिलीप चौधरी आदि मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement