दरभंगा : सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि दरभंगा वासी मेरे कुटुंब हैं. 20 वर्षों से यहां के लोगों की सेवा कर रहा हूं. मेरी दिली इच्छा है कि मैं यहां से चुनाव लड़ूं. इससे आलाकमान को अवगत करा दिया है. आगे महागठबंधन के निर्देश का पालन करूंगा. वह बुधवार को पत्रकारों से बात रह रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति तोड़ो और राज करो की है.
केंद्र सरकार से मिलकर जिले के लिए अधिकतर योजना लाये, जब वह धरातल पर उतरीं तो हमको अपमानित कर दरकिनार कर दिया गया. उनका बीजेपी से मन उचट गया था.