29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 वर्षों में सर्वाधिक गर्म दिन रहा गुरुवार

जिले में हीट वेव का कहर गुरुवार को जारी रहा. पिछले 12 साल में इतना अधिक तापमान किसी भी वर्ष नहीं रहा.

दरभंगा. जिले में हीट वेव का कहर गुरुवार को जारी रहा. पिछले 12 साल में इतना अधिक तापमान किसी भी वर्ष नहीं रहा. केंद्रीय कृषि विवि पूसा के मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार साल 2012 में 25 अप्रैल की तिथि का उच्चतम तापमान आज यानी गुरुवार से अधिक रिकॉर्ड किया गया था. अगर आज के दिन सबसे कम तापमान की बात करें तो साल 2020 में सबसे कम 28.5 डिग्री सेल्सियस उच्चतम तापमान दर्ज किया गया था. विभाग के नोडल पदाधिकारी सह वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ अब्दुल सत्तार के मुताबिक आज का औसत उच्चतम तापमान 39.8 डिग्री रहा, जबकि 2012 में यह 40 डिग्री तथा 2010 में 41 डिग्री दर्ज किया गया था. इन दो वर्षों को छोड़ पिछले 13 साल में किसी भी वर्ष तापमान का पारा इतना उपर नहीं चढ़ा था. लिहाजा सुबह से ही चिलचिलाती धूप के कारण लोग उमस व गर्मी से परेशान रहे. बाहर तो बाहर घर में भी लोगों को चैन नहीं मिल रहा था. अधिकांश कार्यालय में लोगों की उपस्थिति कम रही. जो थे वे भी एसी, कूलर, पंखा की हवा से राहत लेते दिखे. जरूरी काम से बाहर निकले लोग भवनों के बरामदे, वाहनों के पोर्टिको व अन्य छायादार स्थान पर धूप में नरमी का इंतजार करते दिखे. सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम देखी गई. हीट वेव से बचाव को लेकर मौसमी फल एवं लस्सी, कोल्ड ड्रिंक, बोतल बंद पानी की बिक्री में वृद्धि रही. मांग की वजह से कीमत में उछाल आया. मानव तो मानव पशु-पंक्षियों के लिये भी हीट वेब जानलेवा हो रहा है. पशु-पंछी गर्मी से बेहाल दिख रहे हैं. सुबह से ही आसमान से आग बरसने के साथ तेज गर्म पछुआ हवा ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. सड़कों पर राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है. राहगीर गमछा, छाता का सहारा लेकर बाहर निकल रहे हैं. बुधवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया .हवा 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भी जिले का अधिकतम तापमान 42 डिग्री रहने एवं 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. डॉ राजेंद्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के मौसम पूर्वानुमान में 18 जून के बाद अनुकूल मौसम की बात कही गयी है. इस तिथि के बाद चौक-चौराहों पर ऑटो के इंतजार में धूप में खड़े लोगों की हालत और खराब हो रही है. शहर के कुछ स्थानों को छोड़ दें, तो सड़क के किनारे दूर-दूर तक पेड़ की छांव नहीं है. नगर निगम की ओर से पेयजल की व्यवस्था नजर नहीं आ रही. लोग पानी की बोतल, नारियल पानी, ईख का रस, बेल का रस, लस्सी, सत्तू व कोल्ड ड्रिंक पीकर प्यास बुझाते दिखे. ककरी, खीरा, तरबूज आदि फलों का सेवन करते नजर आए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें