Darbhanga News: दरभंगा. गंगवाड़ा कैंसर हॉस्पिटल में विगत चार माह में 675 महिलाओं की जांच में एक दर्जन सस्पेक्टेड केस मिले हैं. चिकित्सकों के अनुसार इसमें से पांच रोगियों की स्थिति गंभीर श्रेणी की है. तीन महिला पूर्व से ही इस रोग से ग्रसित थी. सभी मरीजों का उपचार चल रहा है. विभागीय जानकारी के अनुसार जनवरी से मरीजों की स्क्रीनिंग की जा रही है. यह आंकड़ा अप्रैल तक का है. मार्च माह में कैंसर रोग की पहचान के लिये सबसे अधिक 254 महिला मरीजों ने जांच करायी. अप्रैल में 249, फरवरी में 168 एवं जनवरी में चार मरीजों की जांच की गयी. कैंसर से बचाव के लिए यहां बालिकाओं का टीकाकरण भी होता है.
सामान्य ओपीडी में पहुंचे 983 मरीज
हॉस्पिटल में कैंसर के साथ- साथ गैर संचारी रोगियों को भी चिकित्सकीय परामर्श दिया जाता है. धीरे- धीरे इस तरह के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बीते चार माह में इस तरह के 983 मरीजों को परामर्श दिया गया. फरवरी माह में सबसे अधिक 440 मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श दिया गया. मार्च में 262, अप्रैल में 261 व जनवरी माह में 20 मरीजों काे परामर्श मिला.
क्या होता है गैर संचारी रोग
गैर-संचारी रोग एक व्यक्ति से दूसरे में नहीं फैलता. चिकित्सकों के अनुसार गैर-संचारी रोगों में पार्किंसन, स्वप्रतिरक्षित रोग, स्ट्रोक, हृदय रोग, मधुमेह, गुर्दे की बीमारी, ऑस्टियोपोरोसिस, अल्जाइमर, मोतियाबिंद आदि शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

