दरभंगा : अरुणाचल प्रदेश की पुलिस ने सोशल साइट पर एक लड़की का अश्लील फोटो एवं वीडियो अपलोड करने के मामले में बिहार के दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना अंतर्गत मौलागंज मोहल्ले में तीन आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया. अरुणाचल प्रदेश की पुलिस टीम में शामिल उपनिरीक्षक सुशांत एस झा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में राजेंद्र सहनी, राजू सहनी एवं विजय सहनी शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि इन आरोपियों सहित इस मामले के मुख्य आरोपी जितेंद्र सहनी, जिसे दरभंगा पुलिस ने गत 15 जून को गिरफ्तार कर लिया था, पर एक लड़की का अपहरण कर उसे अरुणाचल प्रदेश ले जाने एवं उसके साथ दुष्कर्म कर अश्लील फोटो एवं वीडियो सोशल साइट पर डालने का आरोप है. झा ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश के पापुम जिले के नाहरलाग्नु थाना क्षेत्र में उक्त फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद वहां की पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर इसकी जांच की थी.
लहेरियासराय थाना क्षेत्र निवासी उक्त पीड़िता किसी तरह इन आरोपियों से अपनी जान बचाकर गत 13 जून को दरभंगा पहुंची थी तथा 14 जून को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार से मिलकर वारदात की जानकारी दी थी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी जितेंद्र सहनी को गत 15 जून को गिरफ्तार कराया था. इस मामले में फरार जितेंद्र सहनी के पिता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.