23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेड़ से गिरने से ताड़ी व्यवसायी की मौत

घनश्यामपुर : थाना क्षेत्र के पोहद्दी बेला गांव स्थित मदरसा के समीप सोमवार की सुबह ताड़ी उतारने के क्रम में ताड़ के पेड़ से गिर जाने से व्यवसायी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक अलीनगर थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव निवासी 48 वर्षीय छेदी मुखिया बताया जाता है. परिजनों के अनुसार करीब नौ […]

घनश्यामपुर : थाना क्षेत्र के पोहद्दी बेला गांव स्थित मदरसा के समीप सोमवार की सुबह ताड़ी उतारने के क्रम में ताड़ के पेड़ से गिर जाने से व्यवसायी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक अलीनगर थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव निवासी 48 वर्षीय छेदी मुखिया बताया जाता है. परिजनों के अनुसार करीब नौ बजे पोहद्दी बेला मदरसा के निकट ताड़ की पेड़ पर वह चढ़ा. उतरने के क्रम में पेड़ भींगा रहने के कारण उसका हाथ फिसल गया, जिससे वह सीधे नीचे जा गिरा.

गिरने के बाद उसके द्वारा बचाने की आवाज लगायी गयी. आवाज सुनकर जबतक लोग दौड़कर उसके पास गये, वह दम तोड़ चुका था. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने पंचनामा भराकर लाश को परिजनों के सिपुर्द कर दिया. मृतक अपने पीछे दो पुत्र एवं दो पुत्री को छोड़कर गया है. एक पुत्री का शादी हो चुकी है. घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है. इधर, मुखिया मनीसुर रहमान ने कबीर अंत्येष्टि योजना से परिजनों को राशि दी है. सूचना पर मृतक के घर राजद के प्रखंड अध्यक्ष चौधरी यादव, चंदन यादव, मो. बहाउद्दीन सहित दर्जनों लोग पहुंचे तथा परिजन को ढांढ़स बधाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें