बहादुरपुर : थाना क्षेत्र के नवटोलिया मोहल्ला से रहस्यमय ढंग से गायब नर्सिंग स्कूल की छात्रा मामले में थाना पुलिस ने छात्रा को उसके बच्चे के साथ बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष राजनारायण सिंह ने बताया कि नर्स को समस्तीपुर जिला से बरामद किया गया. साथ ही उनके बच्चे को बेगूसराय से बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि न्यायालय में 164 का बयान कराया गया. बताया जाता है कि जिस मकान में रूम लेकर नर्सिंग होम की छात्रा रह रही थी,
उसी दिन उस मकान के मालिक भी घर से गायब हो गये. इसे लेकर नर्सिंग होम की छात्रा के परिजन के द्वारा थाना में आवेदन दिया है. इसमें नवटोलिया निवासी महेश साह, उसकी पत्नी पूनम देवी एवं महेश साह की बहन को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. मालूम हो कि गत 17 फरवरी की शाम नर्सिंग होम की नर्स समस्तीपुर जिला के मुफ्फसील थाना क्षेत्र की एक बच्चे की मां पल्लवी देवी अपने मकान मालिक नवटोलिया निवासी महेश साह के साथ फरार हो गयी.
इसे लेकर लड़की के परिजन ने प्राथमिकी दर्ज करायी. वहीं नवटोलिया निवासी महेश साह की पत्नी पूनम देवी ने भी अपने पति को गायब होने को लेकर थाना में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आवेदनों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान कार्य शुरू कर दिया गया है. आरबी मेमोरियल का नर्सिंग होम नवटोलिया में संचालित किया जाता है. नर्सिंग स्कूल की दर्जनों छात्रा नवटोलिया सहित कई मुहल्लों में भाड़े पर मकान लेकर रहकर प्रशिक्षण लेती हैं. इसी बीच नवटोलिया स्थित मकान मालिक महेश साह का अपने किरायेदार नर्स पल्लवी देवी के साथ चक्कर चल गया.