बहादुरपुर : बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही पंचायत में बुधवार की रात सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान पिकअप पलटने से दो किशोरों की मौत उसके नीचे दबकर हो गई. वहीं इस घटना में तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों घायल बच्चे को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया. इससे कुछ देर के लिए घटनास्थल पर अफरा-तफरी की स्थिति मच गई. इसे लेकर स्थानीय दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति भी बन गई.
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राज नारायण सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पंचायत के मुखिया पति मो. मुख्तार ने बताया कि इस घटना में तारालाही पंचायत स्थित संतपुर मोहल्ला निवासी मो. शमीम के पुत्र मो. सदरे (16) तथा नूर मोहम्मद के पुत्र सरफराज (12) की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. वहीं नूर मोहम्मद का दूसरा पुत्र मुमताज (14), नंदकिशोर यादव के पुत्र रवि कुमार (14) एवं रामवृक्ष यादव के पुत्र नीतीश यादव (22) गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों जख्मियों का इलाज डीएमसीएच में कराया जा रहा है. इसमें से एक को उपचार के बाद विदा कर दिया गया वहीं शेष दो का इलाज चल रहा है. इधर बीडीओ ओम प्रकाश व थानाध्यक्ष श्री सिंह घटना स्थल पर आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गये. काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया जा सका.