17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिमा विसर्जन के दौरान पिकअप वैन पलटने से दब कर दो किशोरों की मौत

बहादुरपुर : बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही पंचायत में बुधवार की रात सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान पिकअप पलटने से दो किशोरों की मौत उसके नीचे दबकर हो गई. वहीं इस घटना में तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों घायल बच्चे को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती […]

बहादुरपुर : बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही पंचायत में बुधवार की रात सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान पिकअप पलटने से दो किशोरों की मौत उसके नीचे दबकर हो गई. वहीं इस घटना में तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों घायल बच्चे को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया. इससे कुछ देर के लिए घटनास्थल पर अफरा-तफरी की स्थिति मच गई. इसे लेकर स्थानीय दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति भी बन गई.

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राज नारायण सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पंचायत के मुखिया पति मो. मुख्तार ने बताया कि इस घटना में तारालाही पंचायत स्थित संतपुर मोहल्ला निवासी मो. शमीम के पुत्र मो. सदरे (16) तथा नूर मोहम्मद के पुत्र सरफराज (12) की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. वहीं नूर मोहम्मद का दूसरा पुत्र मुमताज (14), नंदकिशोर यादव के पुत्र रवि कुमार (14) एवं रामवृक्ष यादव के पुत्र नीतीश यादव (22) गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों जख्मियों का इलाज डीएमसीएच में कराया जा रहा है. इसमें से एक को उपचार के बाद विदा कर दिया गया वहीं शेष दो का इलाज चल रहा है. इधर बीडीओ ओम प्रकाश व थानाध्यक्ष श्री सिंह घटना स्थल पर आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गये. काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया जा सका.

थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि पिकअप (बीआर 07 जीए- 2695) को तत्काल जब्त कर लिया गया है. साथ ही आगे की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है. तारालाही पंचायत के बांध टोला से सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के लिए दुर्गा मंदिर के समीप तालाब में जा रही थी. मूर्ति ट्रैक्टर पर लदी हुई थी. पीछे से पिकअप डीजे बज रहा था. इसी बीच संतपुर मोहल्ला के समीप पिकअप को मोड़ने के दौरान पिकअप का पीछे का पहिया दीवार पर चढ़ गया. दीवार पर चढ़ने के कारण गाड़ी पलट गई. इसमें चार बच्चे पिकअप के नीचे दब गये. बच्चे बगल में पिकअप पर लदी मूर्ति तथा डीजे के धुन पर नाच रहे लोगों को देख रहे थे. जब तक स्थानीय लोग कुछ समझ पाते पलक झपकते ही दो बच्चों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. इधर बीडीओ श्री प्रकाश ने बताया कि दोनों मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस-बीस का चेक दिया जा रहा है. पंचायत के मुखिया मुन्नी खातून ने दोनों मृतक के परिजन को कबीर अंत्येष्टि योजना से तीन-तीन हजार रुपये दिये. इधर इस घटना से ग्रामीण भड़क उठे. प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले को बिगड़ने से पहले ही संभाल लिया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस बल के जवान घटना स्थल पर कैंप कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें