10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल में मिलेगा शौचालय का गिफ्ट

महिला व दिव्यांग यात्रियों के लिए रहेगी विशेष व्यवस्था सीतामढ़ी, जयनगर व मधुबनी में भी होगा निर्माण दरभंगा : दरभंगा जंक्शन पर रेल यात्रियों को नये साल का तोहफा के रूप में नामा शौचालय गिफ्ट करने की तैयारी में रेल प्रशासन है. यहां दो सेट नामा शौचालय लगाया जा रहा है. बाहरी परिसर के अलावा […]

महिला व दिव्यांग यात्रियों के लिए रहेगी विशेष व्यवस्था

सीतामढ़ी, जयनगर व मधुबनी में भी होगा निर्माण
दरभंगा : दरभंगा जंक्शन पर रेल यात्रियों को नये साल का तोहफा के रूप में नामा शौचालय गिफ्ट करने की तैयारी में रेल प्रशासन है. यहां दो सेट नामा शौचालय लगाया जा रहा है. बाहरी परिसर के अलावा प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर इसका निर्माण अंतिम चरण में है. पर्यावरण प्रदूषण के नजरिये से ग्रीन ट‍्वालेट के नाम से जाना जाने वाला यह शौचालय विशेषकर महिला तथा दिव्यांग यात्रियों के लिए सौगात होगा. ज्ञातव्य हो कि सर्वोच्च दर्जा प्राप्त होने के बावजूद महिलाओं के लिए यूरिनल का अभी तक यहां कोई प्रबंध नहीं है. एक मात्र पे एंड यूज शौचालय के सहारे यात्रियों को छोड़ रखा गया है.
ये है विशेषता
इस शौचालय की कई विशेषता है. इसमें बायोडायजेस्टर टैंक लगा होता है. यह बैक्टीरिया को अंदर में ही नष्ट कर पानी के रूप में बदल देता है. इससे प्रदूषण का खतरा नहीं के बराबर होता है. इसमें दिव्यांगों के लिए शौचालय के अतिरिक्त यूरिनल का भी विशेष प्रबंध है. इनके आवागमन में सहूलियत को देखते हुए रैंप की भी इसमें व्यवस्था की जा रही है. ऐसी ही व्यवस्था महिला यात्रियों के लिए भी है. पुरुष यात्रियों के लिए भी ट‍्वालेट सीट के अतिरिक्त पेशाब घर बनाया जा रहा है. एक शौचालय के निर्माण में करीब 12 लाख रुपये खर्च आ रहे हैं. यह दक्षिण भारत का प्रतीक शौचालय है. वहीं से टीम आकर इसे लगा रही है.
तीन अन्य स्टेशनों पर भी लगेगा शौचालय
दरभंगा जंक्शन पर इस शौचालय के दो सेट लगाये जा रहे हैं. इसके अतिरिक्त सीतामढ़ी में एक सेट, जयनगर तथा मधुबनी में भी एक-एक सेट नामा शौचालय लगाये जाने की योजना है. सीतामढ़ी में काम अंतिम चरण में है. दरभंगा के बाद मधुबनी तथा जयनगर में यह व्यवस्था धरातल पर उतरेगी. सूत्र बताते हैं कि अगले महीने प्रस्तावित जीएम के एनूअल इंस्पेक्शन के दौरान इसका उद‍्घाटन यहां होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें