Advertisement
पॉलीथिन छोड़ने का लें संकल्प
बेतिया : अरे भाई साहब, पॉलीथिन का त्याग किजिए. झोला को दैनिक जीवन में उपयोग करने का संकल्प लीजिए. तभी हम पर्यावरण के साथ-साथ स्वच्छता को भी बनाये रख सकते हैं. शुक्रवार को शहर के सोआ बाबू चौक पर पॉलीथिन में समान लेकर हर आने-जाने वाले राहगीरों से नगर परिषद सभापति गरिमा देवी सिकारिया खुद […]
बेतिया : अरे भाई साहब, पॉलीथिन का त्याग किजिए. झोला को दैनिक जीवन में उपयोग करने का संकल्प लीजिए. तभी हम पर्यावरण के साथ-साथ स्वच्छता को भी बनाये रख सकते हैं. शुक्रवार को शहर के सोआ बाबू चौक पर पॉलीथिन में समान लेकर हर आने-जाने वाले राहगीरों से नगर परिषद सभापति गरिमा देवी सिकारिया खुद समान को ले लेतीं व इसे पॉलीथिन से निकाल झोले में रख कर देती दिखीं. उन्होंने लोगों से पॉलीथिन के इस्तेमाल को नहीं करने का संकल्प दिलाया.
हमेशा सामान के लिये झोला के प्रयोग की बात कहती रहीं. स्वच्छता व पर्यावरण सुरक्षा को लेकर लेकर करीब एक घंटा तब अभियान चला. इस अभियान में आशा इंटर नेशनल स्कूल के बच्चे भी सभापति के साथ झोला बांटने में सहयोग करते रहे. अभियान का असर यह रहा कि पॉलीथिन में समान लेकर आ रहे लोग खुद सभापति व बच्चों से झोला लेकर समान रखते रहे. भविष्य में पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने का संकल्प लेते रहे.
सभापति ने आशा इंटर नेशनल के इस अभियान का सराहना भी की व स्वच्छता एवं पर्यावरण की खातिर बेहतर पहल भी मानी. मौके पर प्रधानाध्यापक दुर्गा दत्त, समाजसेवी नवेंदु चतुर्वेदी सहित अन्य मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement