17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस अधिकारी मधुबाला का कमाल, प्रेम जाल फेंक चोर को फंसाया

दरभंगा : मोबाइल चोर को पकड़ने के लिए नगर थाना में पदस्थापित एक महिला पुलिस पदाधिकारी ने जो तरकीब अपनायी, वह बुधवार को चर्चा का विषय बना रहा. एएसआइ मधुबाला मोबाइल चोर को पकड़ने के लिए उसकी गर्ल फ्रेंड बन गयी. चार दिन बात करने के बाद युवक ने एएसआइ मधुबाला को दरभंगा टावर पर […]

दरभंगा : मोबाइल चोर को पकड़ने के लिए नगर थाना में पदस्थापित एक महिला पुलिस पदाधिकारी ने जो तरकीब अपनायी, वह बुधवार को चर्चा का विषय बना रहा. एएसआइ मधुबाला मोबाइल चोर को पकड़ने के लिए उसकी गर्ल फ्रेंड बन गयी. चार दिन बात करने के बाद युवक ने एएसआइ मधुबाला को दरभंगा टावर पर मिलने को बुलाया. एएसआइ युवक को जाल में फांसने के लिये सिविल ड्रेस में चेहरे पर स्कार्फ बांधकर टावर पहुंच गयी.

पुलिस के जवानों को कुछ दूरी पर तैनात कर दिया. सिविल ड्रेस में चेहरे पर नकाब लगाये युवती को देख युवक चहक उठा. उसने एएसआइ को रेस्टोरेंट में मिठाई खाने का ऑफर दिया. दोनों रेस्टोरेंट की ओर चल दिये. इसी बीच, एएसआइ ने पुलिस को इशारे से बुलाया और चोर को दबोच लिया गया. एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि 13 जुलाई को भाजपा नेता संजय महतो का कीमती मोबाइल दरभंगा टावर पर से चोरी हो गया था. इसे लेकर श्री महतो ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

अनुसंधान की जिम्मेवारी मधुबाला को मिली. एएसआइ ने मोबाइल के आइइएमआइ नंबर के आधार पर उसके नंबर को ट्रेस किया गया. नंबर कभी दिल्ली तो कभी मुंबई का बता रहा था. तब मधुबाला ने कॉल कर मोबाइल धारक से बातचीत शुरू की. बातचीत के दौरान वह उसका गर्ल फ्रेंड बन गयी. फिर फेसबुक पर चैटिंग शुरू हुआ. युवक को लगा कि फोन करने वाली युवती उसके जाल में फंस गयी है, तो उसने टावर पर मुलाकात करने को कहा. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक सिमरी थाना क्षेत्र के सिमरी गांव निवासी मो. कयूम का बेटा मो. हसनैन है. हालांकि, हसनैन ने बताया कि उसने 45 सौ रुपये में एक युवक से मोबाइल खरीदी है. पुलिस हसनैन की निशानदेही पर कथित आरोपित की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है.

पहले फेसबुक पर की दोस्ती, फिर चैटिंग कर दरभंगा टावर पर बुलाया
सिविल ड्रेस में चेहरे पर स्कार्फ बंधा देख चहक
उठा था युवक
रेस्टोरेंट में मिठाई खिलाने का ऑफर मिलते ही खुल गयी अधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें