Advertisement
फाटक जीर्णोद्धार की अग्रिम राशि भुगतान की होगी जांच
सशक्त स्थायी समिति ने लिया निर्णय जिला प्रशासन से आदेश मिलने पर नगर निगम करेगा कार्रवाई जल्द हर घर को मिलेंगे दो-दो डस्टबिन दरभंगा : नगर निगम की सशक्त स्थायी बैठक में सोमवार को लाये गये 45 एजेंडा में सदस्यों ने 44 एजेंडा पर मुहर लगा दी. निगम सभागार में मेयर बैजयंती देवी खेड़िया की […]
सशक्त स्थायी समिति ने लिया निर्णय
जिला प्रशासन से आदेश मिलने पर नगर निगम करेगा कार्रवाई
जल्द हर घर को मिलेंगे दो-दो डस्टबिन
दरभंगा : नगर निगम की सशक्त स्थायी बैठक में सोमवार को लाये गये 45 एजेंडा में सदस्यों ने 44 एजेंडा पर मुहर लगा दी. निगम सभागार में मेयर बैजयंती देवी खेड़िया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सदस्यों ने ससमय एजेंडा नहीं उपलब्ध कराने पर आपत्ति जतायी. बैठक में लाये गये एजेंडों के अलावा कई और भी निर्णय लिये गये. बैठक में डिप्टी मेयर बदरूजमा खां ने शहरहित में कचरा के सदुपयोग पर विचार का प्रस्ताव रखा.
उन्होंने नगर में तत्काल स्थानों को चिन्हित करने पर बल दिया. सहायक अभियंता सउद आलम ने नगर निगम कार्यालय परिसर, आजमनगर स्थित निगम के फाटक स्थल एवं लहेरियासराय के जीएन गंज का प्रस्ताव दिया है. वहीं सदस्यों के द्वारा ट्रैक्टर व ठेला के अभाव में कचरे के निस्तारण में समस्या को उठाते हुये इसके क्रय के सवाल पर नगर अभियंता रतन किशोर वर्मा ने कहा कि विभाग के निर्देशानुसार जेम पोर्टल से क्रय किया जाना है.
इसे लेकर विभाग से सूचना की प्रतीक्षा है. हर घर में सूखा व गीला कचरा रखने के लिये दो-दो डस्टवीन दिया जाना है. जेम पोर्टल से ही क्रय किया जायेगा. 10 से 15 दिनों में सूचना मिलते ही क्रय कर लिया जायेगा.
दो इंक्रीमेंट काट कर किया निलंबन मुक्त
करीब साल भर पहले निलंबित हुये अनुज्ञप्ति प्रभारी प्रदीप सिंह का दो इंक्रीमेंट काटते हुए नगर आयुक्त श्री सिंह ने निलंबन मुक्त कर दिया. बता दें कि अपनक घर के सदस्य के नाम से एजेंसी खोल होडिंग के पैसे की हेराफेरी में वे निलंबित किये गये थे. इधर कई बैठको में पार्षदों द्वारा नगर आयुक्त के पाले में गेंद डाल निलंबन मुक्ति के लिये दबाव बनाया जा रहा था.
आज से होगी नाले की सफाई
बैठक में पार्षद सुबोध कुमार विश्वकर्मा व विनोद मंडल ने नालाकी सफाई का मुद्दा उठाया.पार्षद श्री विश्वकर्मा ने शिकायत करते हुये कहा कि नाला साफ करने को लेकर कई बार पत्र देने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गयी. नगर आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिंह ने यांत्रिक अभियंता प्रभात कुमार को निर्देश देते हुये इंदिरा गांधी चौक से शास्त्री चौक, दोनार से मेडिकल कॉलेज, शिवाजीनगर से सरस्वती कन्या पाठशाला गुल्लोवाड़ा नाला साफ कराने का निर्देश दिया.
वहीं पंसारी पेट्राल पंप से सकमा पुल तक नाला सफाई के लिये दैनिक मजदूर रख साफ कराने को कहा. नगर में लग रहे जाम को लेकर सड़क चौड़ीकरण के लिये पार्षद आशा किशोर प्रजापति ने प्रस्ताव रखा. वहीं एजेंडा नंबर पांच पर लिखी राशि पांच लाख 84 हजार एक सौ रूपये को 58 लाख कहे जाने पर सदस्यों ने सवाल उठाया. यहां पार्षद नुसरत आलम, नगर प्रबंधक नरोत्तम कुमार साम्राज्य, राजस्व पदाधिकारी प्रजापति मिश्र, राकेश कुमार, जेइ जितेन्द्र कुमार, कंप्यूटर सहायक जितेन्द्र कुमार, रवि कुमार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement