21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी को अगलगी का रूप देने की थी साजिश

पुलिस ने िकया खुलासा. गोदाम में चोरी व अगलगी मामले में छह चाेरों को िकया गिरफ्तार दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज मुहल्ला स्थित श्रीमान श्रीमति प्रतिष्ठान के गोदाम में 20 अक्तूबर 2017 की रात हुयी चोरी व अगलगी मामले में पुलिस ने आधे दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है. […]

पुलिस ने िकया खुलासा. गोदाम में चोरी व अगलगी मामले में छह चाेरों को िकया गिरफ्तार

दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज मुहल्ला स्थित श्रीमान श्रीमति प्रतिष्ठान के गोदाम में 20 अक्तूबर 2017 की रात हुयी चोरी व अगलगी मामले में पुलिस ने आधे दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से गोदाम से चोरी गये शर्ट व स्वेटर बरामद किये गये हैं.
लहेरियासराय थाना में प्रभारी एसएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि 20 अक्तूबर की रात श्रीमान श्रीमति प्रतिष्ठान के गोदाम में चोरी व अगलगी की घटना घटी थी. चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद गोदाम में आग लगा दी. गोदाम में लगे सीसीटीवी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. व्यवसायी सुशील कुमार लोहिया के आवेदन पर अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी.
दर्ज प्राथमिकी में 1.72 लाख रुपये मूल्य के कपड़ा चोरी व अगलगी से नुकसान होने की बात कही गयी. छानबीन के दौरान सीसीटीवी फुटेज में बाबुल कुमार की तस्वीर आने पर पुलिस को यकीन हो गया कि चोरों ने चोरी को अगलगी का रंग देने के लिये आग लगा दिया. गुप्त सूचना पर बाबुल को दबोच लिया गया.
पकड़े जाने पर बाबुल ने अपराध कबूल लिया. वहीं चोरी की घटना में शामिल चंदन, रंजीत, मनोज व एक नावालिग के शामिल होने की बात कही. बाबुल की निशानदेही पर लहेरियासराय थानाध्यक्ष आरके शर्मा, अनुसंधानक मंगल भगत ने बाकरगंज निवासी उमेश पंजियार के बेटे मनोज कुमार, बैद्यनाथ दास के बेटे रंजीत कुमार, मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के बांकेसाह चौक निवासी प्रभु नारायण नागवंशी के बेटे ऋषभ कुमार को गिरफ्तार किया. वहीं चोरी का शर्ट खरीदने वाले व्यवसायी गोविंदपुर निवासी राममूर्ति चौधरी के पुत्र आशीष कुमार और बाकरगंज अभंडा निवासी रामचंद्र महतो के पुत्र शशि कुमार को भी गिरफ्तार किया गया.
मुजफ्फरपुर में स्वर्ण व्यवसायी को लूटने की थी योजना : दरभंगा . बाकरगंज मुहल्ला स्थित श्रीमान-श्रीमती प्रतिष्ठान के गोदाम में चोरी व अगलगी मामले में गिरफ्तार शातिर ऋषभ कुमार व बाबुल कुमार मुजफ्फरपुर में किसी बड़े स्वर्ण व्यवसायी के प्रतिष्ठान में लूट की योजना बना रहा था. गिरफ्तार होने के बाद दोनों अपराधियों ने कबूल किया कि उन लोगों की मुजफ्फरपुर जिले के एक व्यवसायी के प्रतिष्ठान में लूट की योजना थी. इसके लिये वे लोग औजार व हथियार खरीदने की तैयारी कर रहे थे. बाबुल ने यह भी बताया कि उसकी योजना इलाईंची व्यवसायी के यहां भी लूट की थी. इसके लिये ट्रक की व्यवस्था भी वे लोग कर रहे थे.
ऋषभ के विरुद्ध फिरौती के लिए अपहरण का आरोप : गिरफ्तार ऋषभ कुमार के विरूद्ध मोतिहारी जिले के तिरपोलिया थाना क्षेत्र के एक व्यवसायी की तीन साल की पुत्री के अपहरण और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. गिरफ्तारी के बाद ऋषभ ने पुलिस को बताया कि पटना के अमर और मुजफ्फरपुर के प्रकाश नामक दो अपराधी पिछले वर्ष तीन साल की एक लड़की और एक युवती के साथ उसके घर पर आया. प्रकाश तीन साल की बच्ची के बावत बोला कि वह उसकी बेटी है.
सभी उसके घर पर तीन-चार दिन ठहरे. इसी बीच उसके घर पर मोतिहारी पुलिस व मुजफ्फरपुर पुलिस ने छापेमारी की. गिरफ्तार होने के बाद पता चला कि तीन साल की लड़की मोतिहारी के किसी व्यवसायी की बेटी है, जिसका उनलोगों ने फिरौती के लिये अपहरण किया था. अपहरण के बाद बच्ची के पिता से एक करोड़ रुपये फरौती मांगी गयी थी. इस मामले में एक युवती समेत चार लोगों की गिरफ्तारी हुयी थी. उसने बताया कि गिरफ्तार युवती में व्यवसायी की चचेरी बहन भी शामिल थी. वह युवती प्रकाश की गर्ल फ्रेंड थी. उसी युवती के इशारे पर प्रकाश व अमन ने व्यवसायी की तीन साल की बेटी का अपहरण किया था.
सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की योजना पर
फिरा पानी
गिरफ्तार अपराधियों में अपहरण मामले का आरोपित भी
मुजफ्फरपुर नगर थाने के बांके साह चौक का ऋषभ कुमार गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें