दरभंगा : मधुबनी जिला के लौकही थाना क्षेत्र के ठाढ़ी गांव में बुधवार की सुबह भूमि विवाद में गोली चलने से सनसनी फैल गयी. गोलीबारी में एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए. घायलों में धनवीर यादव तथा उसके पुत्र राजनारायण यादव व रवींद्र यादव सहित दूसरे पक्ष की महिला फूलो देवी शामिल है. सभी घायलों को इलाज़ के लिए लौकही अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. यहां सभी का इलाज चल रहा है.
चिकित्सकों के अनुसार सभी घायल खतरे से बाहर हैं.
तीनों पिता-पुत्र अपनी ज़मीन पर लगी धान की फसल को काट रहे थे. तभी दूसरे पक्ष के करीब दो दर्जन लोगों ने इन पर गोली से अंधाधुंध फायरिंग कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए. घायलों ने चिचोधवा गांव के उमेश पासवान, रामदेव पासवान, श्यामा पासवान, शीतल पासवान, कारी यादव, नन्दलाल यादव सहित करीब अन्य दर्जन भर लोगों पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. घायल राजनारायण के भाई वीरेंद्र का कहना है
कि रामदेव के कहने पर उमेश पासवान ने गोली चलायी. बताया कि यह गिरोह पूर्व से ही कमज़ोर लोगों की ज़मीन ज़बरदस्ती कब्ज़ा करने का काम करता है. ज़मीन पर कब्ज़ा करने के उद्देश्य से ही इन लोगों ने गोली चलाई है. भागने के क्रम में उनलोगों ने अपने ही पक्ष की महिला फूलो को गोली मारकर घायल कर दिया.