सिंहवाड़ा : दरभंगा- मुजफ्फरपुर फोरलेन पर शनिवार को दरभंगा की ओर जा रही एक ऑल्टो कार (पीबी 10 एएस 9343) ने सिमरी तेलिया पोखर के निकट एक बाइक सवार को ठोकर मार दी. ठोकर लगने से सवार बाइक समेत नीचे गिर पड़ा. जबतक लोग वहां पहुंचे ऑल्टो चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. किसी ने इसकी सूचना सिमरी पुलिस को दे दी.
जबतक पुलिस पहुंची, तबतक सवार बाइक लेकर चला गया था.