14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्घ देने तालाब में उतरी महिला की मौत

सदर : खुटवारा गांव में गुरुवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देने तालाब में उतरी एक महिला व्रती की अचानक मौत हो गयी. मृतका रामवृक्ष यादव की पत्नी रामदाई देवी (40) बतायी गयी है. रामदाई की मौत से पर्व की खुशी मातम में बदल गया. बताया जाता है कि रामदाई घर से निकलकर अस्ताचलगामी […]

सदर : खुटवारा गांव में गुरुवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देने तालाब में उतरी एक महिला व्रती की अचानक मौत हो गयी. मृतका रामवृक्ष यादव की पत्नी रामदाई देवी (40) बतायी गयी है. रामदाई की मौत से पर्व की खुशी मातम में बदल गया. बताया जाता है कि रामदाई घर से निकलकर अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ अर्पित करने गांव के तालाब में बनाये गये घाट पर पहुंची थी. शाम करीब चार बजे वह तालाब के जल में उतरी. जल में उतरते ही अचानक उसकी मौत हो गयी.

यह देख कुछ समय के लिए घाट पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से लाश को पानी से निकालकर बाहर किया गया. परिजनों को लोग ढाढस बंधाने लगे. सभी एक दूसरे को संयम व धैर्य के साथ पर्व संपन्न करने की सलाह देते दिखे. पूर्व मुखिया ब्रजेश कुमार यादव ने घटना की सूचना बीडीओ गंगासागर सिंह को दी. देर शाम लाश का दाह संस्कार कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें