9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस लाइन में शहीद वीर सपूतों को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि

दरभंगा : पुलिस लाइन दरभंगा में शनिवार को शहीद वीर सपूतों की याद में संस्मरण दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पुलिस कर्मियों ने पिछले वर्ष देश में कर्तव्य की बलिवेदी पर प्राणों की आहुति देने वाले 370 पुलिस कर्मियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर आइजी […]

दरभंगा : पुलिस लाइन दरभंगा में शनिवार को शहीद वीर सपूतों की याद में संस्मरण दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पुलिस कर्मियों ने पिछले वर्ष देश में कर्तव्य की बलिवेदी पर प्राणों की आहुति देने वाले 370 पुलिस कर्मियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की.
मौके पर आइजी सुनील कुमार झा ने पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले वर्ष देश में 370 पुलिस कर्मियों ने कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति दी. इसमें बिहार के 12 पुलिस कर्मी भी वीरगति को प्राप्त हुए. हम उन्हीं शहीद बहादुर पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ उनके द्वारा स्थापित आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए शौर्यपूर्ण सेवा भाव से कर्तव्य निर्वहन की प्रतिज्ञा लें. उन्होंने संस्मरण दिवस का ऐतिहासिक प्रसंग बताते हुए कहा कि आज ही के दिन वर्ष 1959 में भारत-चीन सीमा पर लद्दाख की बर्फीली ऊंचाई के बीच हॉट स्प्रिंग्स नामक स्थल पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक छोटी टुकड़ी पर चीनी आक्रमणकारियों ने अचानक हमला कर दिया.
वहां देश की सीमा की रक्षा के लिए तैनात पुलिस के 11 बहादुर जवानों ने अंतिम सांस तक लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी. वर्ष 1961 के पुलिस महानिरीक्षकों के सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि इस दिन पुलिस संस्मरण दिवस के रूप में मनाया जाये. तब से यह गौरवपूर्ण परंपरा नियमित रूप से निभायी जा रही है. इस अवसर पर डीआइजी विनोद कुमार, एसएसपी सत्य वीर सिंह, एएसपी दिलनवाज अहमद, बेनीपुर डीएसपी अंजनी कुमार, लहेरियासराय थानाध्यक्ष आरके शर्मा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश लकड़ा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें