15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशी-खुशी सभी दीप जलाओ आज दीवाली रे

दरभंगा : प्रकाश पर्व दीपावली को लेकर शहरवासियों का उत्साह परवान पर है. बड़े-बुजुर्ग से लेकर नन्हें-मुन्ने बच्चों तक में उल्लास है. अपने-अपने तरीके से दीवाली मनाने की सभी ने तैयारी पूरी कर ली है. गुरूवार को कार्तिक अमावस की स्याह रात के अंधियारे को दूर भगाने के लिए परंपरा के अनुरूप दीपोत्सव मनाया जायेगा. […]

दरभंगा : प्रकाश पर्व दीपावली को लेकर शहरवासियों का उत्साह परवान पर है. बड़े-बुजुर्ग से लेकर नन्हें-मुन्ने बच्चों तक में उल्लास है. अपने-अपने तरीके से दीवाली मनाने की सभी ने तैयारी पूरी कर ली है. गुरूवार को कार्तिक अमावस की स्याह रात के अंधियारे को दूर भगाने के लिए परंपरा के अनुरूप दीपोत्सव मनाया जायेगा.
महिलाएं जहां धन की देवी लक्ष्मी के पूजन की तैयारी में बुधवार को पूरे दिन जुटी रही, वहीं बड़े-बुजुर्ग उल्का भ्रमण के लिए उल्का के प्रबंध में लगे रहे. वहीं बच्चों का पूरा वक्त पटाखों व फुलझड़ी के जुगाड़ में बीत गया. बच्चे बेसब्री से उस पल का इंतजार कर रहे हैं, कब गुरूवार की शाम ढले और पटाखों का थैला लेकर टोलियों के साथ आतिशबाजी के लिए वे निकल पड़े. इनकी बेचैनी का आलम यह है कि लाख मना करने के बावजूद एक दिन पूर्व से ही इनलोगों ने पटाखे जलाने शुरू कर दिये हैं.
दरभंगा टावर, लहेरियासराय गुदरी, बाकरगंज सहित अन्य स्थलों पर खरीदारों का हुजूम देर शाम तक जुटा रहा. लोगों ने धन की देवी लक्ष्मी व विघ्न विनायक गणेश की प्रतिमा की खरीदारी की. उनके लिए चुनरी व माला खरीदे. कमल के फूल के दाम आसमान छूते रहे. इसे लेकर बाजार में जाम लगा रहा.
गुरूवार की शाम जहां मिट्टी के दीये से घर को लोग सजायेंगे, वहीं कुछ लोगों ने बिजली ब्लब के झालर की भी खरीदारी की है. शाम ढलते ही पूरा शहर दुल्हन की तरह सज जायेगा. इसकी झलक पूर्व संध्या से ही मिलनी शुरू हो गयी है.
परंपरा के अनुरूप रात में महिलाएं जहां सूप पीटकर दरिद्रता को बाहर भगायेंगी, वहीं उल्का भ्रमण कर बड़े-बुजुर्ग पितृपक्ष में धरती पर आये अपने पितरों को वापस पितरलोक में जाने की राह दिखायेंगे. इस अवसर पर आकाश दीप दान की भी परंपरा है. लिहाजा उल्का के साथ आकाशदीप की बाजार में खूब बिक्री हुई.
कानून व्यवस्था
डीएम: 9473191317
एसएसपी: 9431822992
एसडीपीओ, बिरौल – 9431800060
एसडीपीओ, बेनीपुर- 94318 00061
लहेरियासराय थाना- 9431822500
नगर थाना- 9431822489
विवि परिसर थाना- 9431822501
विशनपुर थाना- 9431822504
मोरो थाना- 7766893098
सकतपुर थाना- 9431822507
घनश्यामपुर थाना- 9431822499
बहेड़ा थाना- 9431822495
जाले थाना- 9431822491
हायाघाट थाना-9431822494
एपीएम थाना- 7250695295
पतोर ओपी- 7250695295
सदर थाना- 9431822490
सोनकी ओपी-8271399655
भालपट्टी ओपी-9472194650
मब्बी ओपी-7779890494
बिरौल थाना-9431822498
सिमरी थाना – 9431822503
सिंहवाड़ा थाना-9431822493
कुशेश्वरस्थान थाना-9431822525
बहादुरपुर थाना-94 31822506
फेकला ओपी-8678066815
पतोर ओपी- 7250695295
अलीनगर थाना- 9931822521
कमतौल थाना- 9431822502
केवटी थाना- 9431822492
रैयाम थाना- 9431822509
तिलकेश्वर ओपी- 8051310122
बड़गांव ओपीअध्यक्ष- 8210954547
स्वास्थ्य सेवा
डीएमसीएच इमेरजेंसी- 06272 256203
हनुमाननगर पीएचसी- 9470003229
पीएचसी सत्तीघाट – 9470003232
पीएचसी तारडीह- 9470003233
कमतौल एपीएचसी- 9431836054
रेफरल अस्पताल जाले- 9470003222
हायाघाट पीएचसी- 9934027489
बिरौल सीएचसी – 9470003236
सिंहवाड़ा पीएचसी-9470003231
कुशेश्वरस्थान पीएचसी-9470003241
बहादुरपुर पीएचसी- 9470003223
अलीनगर पीएचसी- 9470003235
केवटी सीएचसी- 06272 – 286244
अग्निशमन सेवा
ज़िला अग्निशमन कार्यालय- 06272 222707
बिरौल अग्निशमन केंद्र-7485805829
बेनीपुर अग्निशमन केंद्र- 8809462596

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें