16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIDEO : दरभंगा के चौर में बने तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत

दरभंगा : बिहार के दरभंगा में बाढ़ प्रभावित अहियारी गोट में शनिवार को घास काटने के लिये घर से निकले एक मौसेरे भाई-बहन सहित 3 बच्चों की मृत्यु नरजोरा चौर को पार करने के क्रम में गहरे पानी से भरे गड्ढे में डूबने से हो गयी. मृतक की पहचान अहियारी गोट गंगासागर टोला निवासी 15 […]

दरभंगा : बिहार के दरभंगा में बाढ़ प्रभावित अहियारी गोट में शनिवार को घास काटने के लिये घर से निकले एक मौसेरे भाई-बहन सहित 3 बच्चों की मृत्यु नरजोरा चौर को पार करने के क्रम में गहरे पानी से भरे गड्ढे में डूबने से हो गयी. मृतक की पहचान अहियारी गोट गंगासागर टोला निवासी 15 वर्षीय उदय शंकर राय पिता तेज नारायण राय, 13 वर्षीय काजल कुमारी पिता रामकुमार साह तथा सीतामढ़ी के नानपुर थाना क्षेत्र के सिरसी निवासी अनिरुद्ध साह की 14 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में की गयी है.

बताया जाता है कि करीब एक किमी दूर नरजोरा चौर को पार करने के क्रम में काजल गहरे पानी से भरे गड्ढे में चली गयी. उसे डूबता देख उसका मौसेरा भाई विकास बचाने गया तो वह भी डूबने लगा. दोनों को बचाने के लिये उदय शंकर आगे बढ़ा, इस क्रम में तीनों डूब गये. कुछ दूरी पर मछली मार रहे मंसुर आलम और मनोज राय के शोर मचाने पर ग्रामीण जुटे और शवों को बाहर निकाला.

घटना की जानकारी मिलते ही कमतौल थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, अनि देवचंद्र मिश्र, सअनि सुदर्शन यादव पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. कागजी प्रक्रिया के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिये डीएमसीएच भेज दिया. तीन बच्चों की मौत से आसपास के गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. पूजनोत्सव का उत्साह फीका पड़ गया हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया नागेंद्र शर्मा, पंसस ललन पासवान, उपेंद्र राय, अजय यादव, सरपंच साह पहुंचे. परिजनों को सांत्वना दिलाने के प्रयास में जुट गये.

ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले वर्ष 2015 में गोरार चौर में बिंदेश्वर यादव की पुत्री की गड्ढे से भरे पानी में डूबने से मृत्यु हो गयी थी. वह भैंस चराने के क्रम में भैंस सहित गढ्ढे में चली गयी थी. भैंस तो सही सलामत बाहर निकल गया, लेकिन वह वहीं गड्ढे में ही डूब गयी थी.

परिजनों के जीवन का काला दिन साबित हुआ शनिवार
अहियारी दक्षिणी पंचायत के गंगासागर टोला निवासी रामकुमार साह और शांति देवी पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है. शनिवार का दिन परिजनों के जीवन का काला दिन साबित हुआ. एक ओर 13 वर्षीय पुत्री काजल की डूबने से मृत्यु हो गयी, वहीं दूसरी ओर उसके पुत्री को बचाने में एक रिश्तेदार की मृत्यु हो गयी है. आंगन में दो-दो शव एक साथ पड़ा था. जिसे देख कर नाते-रिश्तेदार का भी कलेजा दहल रहा था. परिजनों की स्थिति क्या रही होगी, अंदाजा लगाया जा सकता है. मृतका की मां शांति देवी रह रह कर बेहोश हो जा रही थी. पिता सहित परिजनों का बुरा हाल था. परिजन उसे होश में लाने के लिए मशक्कत कर रहे थे. कुछ क्षण के लिए शांति होश में आती तो सिर्फ इतना ही कह पाती ‘कजलिया डूब लै त डूब लै, ई विकासवा केना डूईब गेलै. आब हम कोन मुंह ल क रहबै हो राम.

यह भी पढ़ें-
RJD में बगावत, मुजफ्फरपुर गायघाट विधायक ने पार्टी के साथ लालू के खिलाफ खोला मोर्चा

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel