दरभंगाः नामांकन के समय राजद प्रत्याशी अली अशरफ फातमी ने संपत्ति का जो ब्योरा दिया है. उसके मुताबिक उनकी संपत्ति एक करोड़ बावन लाख से आसपास है. फातमी के पास नकद 55 हजार व उनकी पत्नी सिरिन तस्लीम के पास 41 हजार है.
उनकी पत्नी के पास 24 लाख व दो पुत्रियों के पास 6.50 लाख के जेवर हैं. 2009 में नामांकन के समय उन्होंने जो शपथ पत्र दाखिल किया था, उस समय उनकी पत्नी के पास 7.50 लाख व पुत्री के पास तीन लाख के जेवरात थे. इसके अलावा वर्तमान में मो फातमी के नाम से कुल 18 लाख 9 हजार 534 रुपये, उनकी पत्नी के नाम से 29 लाख 20 हजार 873 रुपये व पुत्री के नाम से 66 हजार 991 रुपये की संपत्ति है.
करीब चार बीघा कृषि योग्य जमीन की कीमत 48 लाख रुपये बतायी गयी है. इसी तरह आवासीय एवं अन्य अचल संपत्ति की कीमत एक करोड़ 4 लाख 15 हजार 555 रुपये की है. इस तरह कुल मिलाकर मो फातमी के परिवार की आर्थिक हैसियत एक करोड़ 52 लाख 12 हजार 953 रुपये की है. 2009 के नामांकन के समय मो फातमी के पास नकद 70 हजार 089 रुपये व उनकी पत्नी के पास 27 हजार 500 रुपये थे. बैंकों में उनके नाम से 31 हजार 448 व उनकी पत्नी के नाम से एक लाख 91 हजार 318 रुपये जमा थे. 2009 में उन्होंने गैर कृषि जमीन 5 लाख 3 हजार, मकान 7.50 लाख व एक दूसरा मकान 20.27 लाख होने का दावा करते हुए 6 लाख 83 हजार 521 रुपये बैंक के कर्ज होने की भी जानकारी दी थी.