21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में बेखौफ हुए अपराधी: बेगूसराय में युवक की गोली मारकर हत्या तो मधेपुरा में महिला को पीट-पीटकर ले ली जान

जहां बेगूसराय में घर से बुलाकर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं मधेपुरा में नशे में धुत दबंगों ने एक दलित बुजुर्ग महिला को पीट-पीटकर मार डाला. दोनों की मामले में पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है.

पटना. महापर्व छठ के खत्म में होते ही बिहार में अपराधियों का तांडव एक बार फिर देखने को मिल रहा है. सुबह से एक के बाद एक कई आपराधिक घटनाएं हो रही है. जहां बेगूसराय में घर से बुलाकर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं मधेपुरा में नशे में धुत दबंगों ने एक दलित बुजुर्ग महिला को पीट-पीटकर मार डाला. दोनों की मामले में पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है. लोगों में गुस्सा है और प्रशासन जांच की बात कह रही है.

युवक को घर से बुलाकर ले गये और गोली मार दी

बेगूसराय से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को आपसी रंजिश में बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना लाखो सहायक थाना क्षेत्र के भैरवार गांव की है. मृतक की पहचान लाखो थाना अन्तर्गत भैरवार वार्ड एक निवासी सुधीर प्रसाद सिंह के 19 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि नहाए खाए के दिन युवक परदेस से घर लौटा ही था. आज सुबह छठ घाट पर अर्घ्य देकर घर पर बैठकर प्रसाद खा रहा था, तभी किसी एक साथी प्रिंस को बुलाकर ले गया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. मृतक की बहन ने बताया कि हत्या के बाद शव को घर पर फेंककर अपराधी फरार हो गये. जब वह घर से बाहर निकली तो देखा कि भाई की लाश पड़ी हुई है. इसके बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

हत्या के कारणों का अब नहीं पता नहीं चला

घटना की सूचना मिलते ही दो थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गयी. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मृतक की बहन पड़ोस के बबली नामक पर युवक पर हत्या का आरोप लगा रही है. पुलिस घटना के सभी बिन्दुओं की जांच कर रही है. वही दिनदहाड़े हत्या की इस वारदात से इलाके के लोगों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है. आक्रोशित लोगों ने शव के साथ एनएच-31 को जाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. एनएच जाम होने की वजह से यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझा कर जाम को खत्म कराया.

Also Read: बिहार के लोगों की बढ़ी आमदनी, सकल घरेलू उत्पाद मामले में 10वें नंबर पर पहुंचा बिहार

दबंगों ने दलित महिला को पीट पीट कर मार डाला

इधर, मधेपुरा से मिली जानकारी के अनुसार दलित बुजुर्ग महिला की नशे में धुत्त दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना मुरलीगंज थाना क्षेत्र के पोखराम परमानंदपुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 की है. वहां देर रात एक महादलित परिवार पर गांव के ही दबंग लोगों ने हमला बोला और घर में घुसकर पूरे परिवार को गांव में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंची 50 वर्षीय बुजुर्ग महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस घटना में एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि पड़ोस के ही अशोक यादव उर्फ कारी यादव समेत गांव के चार से पांच दबंगों ने मिलकर नशे की हालत में घटना को अंजाम दिया है. वहीं घटना के बारे में मृतका की बहू सुनीता देवी ने बताया कि हमलोग छठ घाट से वापस लौट के घर आए तो सास मेरी बच्ची को लेकर चौकी पर बैठी हुई थी और हम खाना बना रहे थे, तभी इसी दौरान पड़ोस के लोगों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उन पर हमला बोल दिया. सभी लोग शराब के नशे में थे.

आवेदन मिलते ही होगी कार्रवाई

उन्होंने अपनी बच्ची को लेकर किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई. दबंगों ने उनकी सास को पीटकर जान ले ली. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मुरलीगंज थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेजा. मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने बताया कि घटना जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, फिलहाल पीड़ित परिजनों के द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel