8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय में महिला सरपंच के घर पर अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

बेगूसराय जिले में एक सरपंच के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. सरपंच पति को टारगेट कर यह फायरिंग की गई थी. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पिछले साल भी सरपंच के बेटे की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी.

बिहार का बेगूसराय एक बार फिर से आपराधिक वारदात की वजह से चर्चा में है. जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र की धनकौल पंचायत की सरपंच मीना देवी के घर पर शुक्रवार की सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. दो बाइकों पर सवार चार अपराधियों ने यह गोलीबारी की और मौके से फरार हो गए. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत फैल गई है. वहीं इससे पहले अपराधियों ने बीते वर्ष सरपंच के बेटे की हत्या भी उसके घर में घुसकर कर दी थी.

घर के अंदर भाग कर सरपंच पति ने बचाई जान

जानकारी के अनुसार सरपंच के घर पर अपराधियों के द्वारा हवाई फायरिंग शुरू करते ही सरपंच के पति सुबोध राय तेजी से भागते हुए घर में घुस गए. इस वजह से उनकी जान बच गई. इस वारदात से सरपंच के पति एवं परिवार में दहशत का माहौल कायम हो गया है. हालांकि इस गोलीबारी में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है.

सरपंच के पति सुबोध राय थे टारगेट

बताया जा रहा है कि बेगूसराय पुलिस का वांटेड कुख्यात अपराधी शिवलोचन राय उर्फ लुसिया गिरोह के गुर्गे ने सरपंच के पति सुबोध राय को टारगेट कर यह गोलीबारी की है. अपराधियों द्वारा घर के बाहर चार राउंड फायरिंग की गई. इसके निशान धनकौल पंचायत की महिला सरपंच मीना देवी के घर की दीवारों व खिड़की के शीशे पर मौजूद हैं.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल का तीन खोखा बरामद किया है. महिला सरपंच के घर पर अपराधियों द्वारा फायरिंग करने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. घटना की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गयी. सरपंच के घर पर अपराधियों द्वारा फायरिंग करने तथा सरपंच पुत्र अवनीश हत्याकांड का केस उठाने की धमकी देने की खबर से तेघड़ा पुलिस-प्रशासन में भी खलबली मच गयी. फायरिंग का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस के हाथ पांव फूलने लगे हैं. सरपंच मीना देवी के पति सुबोध राय ने बताया कि घटना से एक दिन पहले ही शाम में अपराधियों ने घर की रेकी की थी.

बीते वर्ष सरपंच के बेटे की हुई थी हत्या

वहीं इससे पहले दो सितंबर 2022 की रात को कुख्यात अपराधी लुसिया ने अपने गुर्गे के साथ मिल कर सरपंच मीना देवी के पुत्र अवनीश कुमार की गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी थी. अपराधियों ने सरपंच के दूसरे पुत्र रजनीश कुमार को भी पिस्टल से गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया तथा सरपंच पति सुबोध राय पर जानलेवा हमला कर उसका हाथ तोड़ कर फ्रैक्चर कर दिया था.

सुरक्षा के लिए कैंप कर रही पुलिस टीम 17 अगस्त को हटाई गई थी

सरपंच के पुत्र अवनीश हत्याकांड के बाद बेगूसराय एसपी के आदेश पर बीते एक साल से गांव में महिला सरपंच के परिजनों की सुरक्षा के लिए पुलिस की टीम कैंप कर रही थी. एसपी के आदेश पर कल ही 17 अगस्त को शाम में धनकौल पंचायत में कैम्प कर रहे एक सुरक्षाकर्मी को छोड़ कर पुलिस की टीम को वापस बुला लिया गया.

सीसीटीवी कैमरे की मदद से की जा रही अपराधियों की पहचान

शुक्रवार की सुबह गोलीबारी की घटना के दौरान कैंप में मौजूद इकलौता सुरक्षाकर्मी कुंभकर्णी नींद में सो रहा था. घटना को अंजाम देने के बाद लुसिया गैंग के सभी बदमाश हाथों में हथियार लहराते हुए बाइक से फरार हो गए. तेघड़ा थाने की पुलिस डीएसपी के नेतृत्व में धनकौल पंचायत की महिला सरपंच के घर में लगी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल रही है.

Also Read: तेजस्वी यादव ने लालू के खिलाफ सीबीआई की याचिका को बताया साजिश, कहा- चुनाव तक ऐसा होता रहेगा

कुख्यात अपराधी शिवलोचन राय पर 50 हजार का है इनाम

गौरतलब है कि धनकौल निवासी 50 हजार रुपये का इनामी कुख्यात अपराधी शिवलोचन राय उर्फ लुसिया सरपंच मीना देवी के पुत्र अवनीश हत्याकांड का वांटेड अभियुक्त है. हत्या, आर्मस एक्ट, रंगदारी, लूट सहित कई संगीन मामले में बेगूसराय पुलिस वांटेड कुख्यात अपराधी लुसिया की तलाश कर रही है. महिला सरपंच की घर पर दिन-दहाड़े गोलीबारी की घटना से गांव में सनसनी फैल गयी है. तेघड़ा थाने की पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

Also Read: Parks In Patna: परिवार के साथ करना है मौज-मस्ती तो आएं पटना के इन पार्कों में, जानें खासियत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें