8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: सेक्स रैकेट गिरोह की महिला ने लाडो का किया था अपहरण, किराये के घर में चल रहा था देह व्यापार

Bihar Crime News: पुलिस ने रेखा देवी को भी गिरफ्तार कर लिया है. जिस किराये के कमरे से तानिया बरामद हुई है, उसमें सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था. मौके पर कई और बच्चे भी मिले हैं, जिनके बारे में पुलिस पता लगा रही है आखिर ये किनके बच्चे हैं.

पटना. दो सप्ताह से गायब तीन साल की तानिया उर्फ लाडो शुक्रवार को सही सलामत बरामद हो गयी. शुक्रवार को कदमकुआं थाना क्षेत्र के लालजी टोले की कुम्हर टोली में एक न्यायिक अधिकारी के घर से तानिया मिली. मौके से पुलिस ने तीन महिलाओं और दो युवक को हिरासत में ले लिया. मिली जानकारी के अनुसार रेखा देवी नाम की महिला ने तानिया को पटना जंक्शन से ले गयी थी. पुलिस ने रेखा देवी को भी गिरफ्तार कर लिया है. जिस किराये के कमरे से तानिया बरामद हुई है, उसमें सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था. मौके पर कई और बच्चे भी मिले हैं, जिनके बारे में पुलिस पता लगा रही है आखिर ये किनके बच्चे हैं.

24 जून को हुआ था अपहरण

मालूम हो कि 24 जून को तीन साल की तानिया का मोना गली से अपहरण कर लिया था. तानिया के घर में ही किराये के मकान में रहने वाले एक किशोर ने उसे 500 रुपये में पटना जंक्शन पर एक भिखारिन को बेच दिया था, जिसके बाद भिखारिन रुक्मिणी देवी से तानिया को रेखा देवी अपने साथ लेकर चली गयी थी. मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो और टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह पहुंचे. परिवार वालों से बात की. इसके बाद पीरबहोर के थानेदार सबीह उल हक और एसआइ अमित कुमार से मामले की पूरी जानकारी ली. इस मामले में अब तक तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूर्व में तानिया के घर में किराये पर रहने वाले किशोर समीर, भिखारिन रुक्मिणी देवी और अब रेखा देवी.

ग्राहक बन गये दो लोगों ने बच्ची को पहचाना

लालजी टोले की कुम्हर टोली में जिस मकान में सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था, उससे पूरा इलाका वाकिफ था. इसी बीच रोज एक बच्ची की चीखने की आवाज आती थी. कोई उसे पीटता था, जिससे वह जोर-जोर से रोती थी. ऐसे में आसपास के लोगों को शक हुआ कि जरूर किसी दूसरे के बच्चे को जबरदस्ती लाया गया और उसे प्रताड़ित किया जा रहा है. इसके बाद मुहल्ले के दोनों युवक ग्राहक बनकर अंदर गये. घर के अंदर कई सारे बच्चे थे.

Also Read: मुजफ्फरपुर में पति-पत्नी की हत्या, घर से 100 मीटर की दूरी पर बगीचे में झूलता मिला पति का शव
घर में किराये पर रहने वाले किशोर ने भिखारिन को बेच दिया था

उसी में तानिया भी शामिल थी और रो रही थी. इसके बाद वे बाहर निकल गये और हाल में हुई बच्ची की लापता के बारे में जानकारी जुटाने लगे. इसके बाद दोनों को तानिया के बड़े पापा आसिफ का नंबर मिला. दोनों ने आसिफ से गायब बच्ची की तस्वीर मंगवायी, तो पता चला कि यही बच्ची वहां कमरे में बद थी. इसके बाद आसिफ अपने साथी जाप कार्यकर्ता उत्कर्ष के साथ मिलकर घर में घुस गये. वहीं, तुरंत इसकी सूचना पीरबहोर थाने की पुलिस को भी दी गयी, जिसके बाद पुलिस ने भी छापेमारी कर दी.

एसएसपी ने कहा: ह्यूमन ट्रैफिकिंग करने की थी तैयारी

एसएसपी ने बताया कि अब तक की जांच में यह पूरा मामला ह्यूमन ट्रैफिकिंग का लग रहा है. अब भी जांच चल रही है. हिरासत में लिये गये महिला व युवकों से पूछताछ की जा रही है. सूत्रों की मानें, तो लड़की को बेचने की तैयारी की जा रही थी. जैसे ही वह बड़ी हो जाती, बाहर के दलालों के हाथों बेच दिया जाता.

कोने में छिपी थी तानिया, बड़े पापा को देख सीने से लिपटी

आसिफ ने बताया कि जब हमलोग कमरे में गये, तो देखे कि तानिया कोने में छिपकर बैठी है. कई बार चिल्लाने के बाद भी वह नहीं सुन रही थी. काफी डरी हुई थी. जैसे ही आसिफ ने कहा-लाडो, मैं बड़े पापा हूं, यह सुन सीने से लिपट गयी. तानिया के हाथों में चोट के निशान भी हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel