Crime News: गया में लोजपा नेता को बाइक सवार अपराधियो ने सरेआम गोली मार दी. मौके पर ही उनकी मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने अपराधियो के गिरफ्तारी को मांग को लेकर कई घंटे तक सड़क जाम किया. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस घटना के बाद जीटी रोड जाम हो गया. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के नेता मो. अनवर अली खान की हत्या आमस थाना क्षेत्र में बुधवार को की गई है.