Crime News: बिहार में हत्या की घटना सामने आई है. नवादा में जुआ खेलने के विवाद में युवक की हत्या कर दी गई. वहीं, पटना में मर्डर के बाद लोग आक्रोशित हो गए है. नवादा में बदमाशों का ने जुआ के विवाद में युवक के शरीर पर चाकू से चार बार वार किया. इसके बाद घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई. हत्या के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. जुआ खेलने का विरोध करने पर युवक की शरीर पर चाकू से हमला कर दिया गया. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के गोदपुर की है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक युवक की पहचान गंगू चौधरी के 35 वर्षीय पुत्र कुलदीप चौधरी के रूप में हुई है.
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
नवादा में मृतक के शरीर पर चाकू के हमले के निशान है. मृतक के भाई रंजीत कुमार ने जानकारी दी है कि उसके भाई ने घर के पास जुआ खेलने का विरोध किया था. इसी को लेकर विवाद हुआ और गांव के ही लोगों ने उनके घर पर पत्थरबाजी की और भाई ने जब विरोध किया तो मारपीट के बाद उसपर चाकू से हमला कर दिया गया. वहीं, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. नगर थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया है कि जुआ में विवाद हुआ है, एक युवक की मौत हुई है और मामले की जांच की जा रही है.
आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर में लगाई आग
इधर, पटना में मामूली विवाद में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस घटना के कारण स्थानीय लोग आक्रोशित है. स्थानीय लोगों ने आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया है. लोगों ने घर के बाहर लगे वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया है. घटना रुपसपुर थाना के धनौत की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत करवाने की कोशिश की. इसके बाद भी लोग नहीं मानें. पुलिस ने किसी तरह से इन्हें शांत कराया है. वहीं, इस घटना में दो लोग घायल बताए जा रहे हैं.
लूटपाट के दौरान अपराधियों ने मारी गोली
वहीं, जहानाबाद जिले से सटे नौरु गांव के समीप एनएच 83 पर लूटपाट के दौरान अपराधियों नें एक युवक को गोली मार दी है. घायल युवक हम पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पम्पी शर्मा का पुत्र कुमुद रंजन बताया जाता है. जानकारी के अनुसार यह अरवल जिले के भवन निर्माण विभाग में एसडीओ के पद पर कार्यरत हैं. यह ड्यूटी खत्म होनें के बाद अरवल से मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घऱ पलया जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने इनपर हमला कर दिया है.