Crime News: बिहार के जहानाबाद में अपराधियों ने कारोबारी की गोली मार हत्या कर दी है. घटना बुधवार सुबह की है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है. जिले के घोसी थाना क्षेत्र के धामपुर गांव में एक व्यवसाई रविंद्र कुमार वौद्ध को सोए हुए अवस्था में अपराधियों ने पहले पूरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया और उसके बाद अपराधियों ने छह गोली मार कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद मृतक रविंद्र कुमार के परिवार में कोहराम मच गया है. गौरतलब है कि मृतक अपने गांव का एक बड़ा ट्रांसपोर्टर मछली कारोबारी समेत कई धंधों का संचालन कर्ता था.
घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़
ग्रामीणों के अनुसार हर रोज की तरह वह अपने घर से दूर अपने दलाल में अकेले सोया करता था. बीते रात भी घर से खाना खाकर अपने दलाल में सोने चला गया था. सुबह गांव के कुछ लोग जब उधर से गुजर रहे थे तो शब देखकर हड़कंप मच गया. इस बात की सूचना जैसे ही गांव के साथ- साथ आसपास के लोग को हुई सुबह सुबह देखने का भीड़ जुट गई. हालांकि, अपराधियों के द्वारा क्यों गोली मारी गई घटना का कारण अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि किस वजह से रविंदर उर्फ बोध का हत्या किया गया. इस घटना की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय घोसी थाना को सूचना दे दी गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है. मौके पर घोसी विधायक रामबली यादव व एसडीपीओ राजीव सिंह पहुंचे है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मछली व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक नीरपुर गांव का रहने वाला रविंद्र कुमार उर्फ बौधू बताया जाता है. जानकारी के अनुसार मृतक कल रात घर से खाना खाकर अपने दलान में सोने चला गया था. सुबह जब गांव के कुछ लोग उधर से गुजरे तो रविंद्र का शव खून से लतपथ देखा और इसकी सूचना परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव देखकर दहाड़ मार कर रोने लगे. देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों के भीड़ उमड पड़ी. मृतक मछली का बड़ा व्यवसायी था. उसे अपराधियों द्वारा छह गोली मारी गई है. इस घटना से आसपास के लोग हैरान हैं. वहीं सूचना मिलते ही घोसी विधायक रामबली सिंह यादव, एसडीपीओ राजीव सिंह घटनास्थल पर पहुंच लोगों से जानकारी ले रहे है. अभी तक घटना का कारण नहीं चल पाया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.घटना स्थल से चार खोखे भी बरामद किए गए हैं.
विवाहिता की हत्या कर शव गायब करने का आरोप
वहीं, इधर पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर के दरगाह के पास ससुराल वालों पर विवाहिता प्रियंका देवी उर्फ गुड़िया की हत्या कर शव को लापता कर देने का आरोप है. विवाहिता के दो बच्चे भी लापता हैं . इस मामले में प्रियंका के पिता झारखंड के पलामू जिले के बारहलोटा हाउसिंग कॉलोनी निवासी कृष्ण मुरारी शर्मा ने दामाद सहित पांच लोगों के विरुद्ध हत्या करने का केस दर्ज कराया है. कृष्ण मुरारी शर्मा के अनुसार उसकी पुत्री प्रियंका देवी की शादी 2008 में बाढ दरगाह निवासी ललित पांडे के पुत्र मधु कांत पांडे के साथ की गयी थी. अचुआरा गांव के मूल निवासी मधुकांत पांडे ने अपने परिजनों के साथ प्रियंका को प्रताड़ित करने की कई बार शिकायत की गयी थी. लेकिन, उसे सुलह करा कर समाप्त कर दिया गया था. घरेलू हिंसा के कारण प्रियंका परेशान थी. इसी बीच उसके नाती सनी का फोन आया कि मां प्रियंका के साथ मारपीट हुई है और वह बेहोश है. इसके बाद जब पिता कृष्ण मुरारी शर्मा अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे तो घर पर ताला लगा हुआ था. पैतृक गांव अचुआरा अवस्थित घर में भी ताला लगा हुआ था. मामले को लेकर कृष्ण मुरारी शर्मा का कहना है कि प्रियंका की हत्या कर ससुराल वालों ने शव को लापता कर दिया है. उनके दोनों नाती भी गायब हैं जिनकी हत्या हो सकती है. पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज करने के बाद छानबीन शुरू कर दी है.
(जहानाबाद से अशोक कुमार की रिपोर्ट.)