7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: सीवान में दो दिन से लापता युवक का तालाब से शव बरामद, घर का सामान खरीदने निकला था बाहर

Crime News: बिहार के सीवान से दो दिन से लापता युवक का शव एक तालाब से बरामद किया गया है. तालाब से युवक का शव मिला है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. युवक घर का सामान खरीदने के लिए बाहर निकला था.

Crime News: बिहार के सीवान जिले में दो दिन से लापता युवक का रविवार को एक तालाब में शव मिला है. युवक का शव जिला के दरौंदा थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर पंचायत सरकार भवन के पास मिला है. युवक की पहचान दरौंदा थाना क्षेत्र के रानीबाड़ी गांव निवासी धनंजय सिंह के पुत्र प्रियांशु कुमार (19) के रूप में हुई है. शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का कहना है कि दो दिन पहले वह घर से महाराजगंज घर का समान खरीदने के लिए निकला था. देर शाम तक जब वह वापस घर नही लौटा तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया. काफी ढूंढने के बाद भी वह नहीं मिला तो पुलिस से उसके लापता होने की शिकायत की.

मृतक के परिजनों में मचा कोहराम

रविवार को दिन में रुकुंदीपुर गांव के लोगों ने पंचायत सरकार भवन के पास एक युवक का शव उपलते हुए देखा. इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया. इसके बाद मृतक की पहचान रानीबाड़ी से लापता प्रियांशु के रूप में हुई. सूचना पाकर परिजन पहुंचे और शव को देख दहाड़ मारकर रोने लगे. मृतक के पिता ने किसी के द्वारा हत्या कर शव को तालाब में फेंक देने की आशंका जाहिर किया है. वहीं, स्थानीय लोग भी हत्यारा को पकड़ कड़ी सजा देने की प्रशासन से मांग कर रहे हैं. दारौंदा थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि फिलहाल मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद मृत्यु का कारण पता चल सकेगा. फिलहाल पुलिस आगे की कर्रवाई में जुटी है. परिजनों से भी बातचीत की जा रही है.

Also Read: बिहार: वैशाली में महिला की मौत के बाद पड़ोसी पर हत्या का आरोप, गया में पिता ने मासूम को तालाब में फेंका
टोटो चालक पर युवकों ने किया हमला

इधर, बांका के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत भूरना गांव के समीप टोटो चालक को अज्ञात युवकाें ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. बताया जाता है कि गांधी चाैक पर से एक युवक ने टोटो काे बाैंसी जाने के लिए रिजर्व किया था, जब बाैंसी गांव पहुंच गये ताे युवक ने कहा कि भूरना हाेकर अब बांका चलाे. इसके बाद भूरना के रास्ते से बांका आ रहे थे. इसी दाैरान उक्त गांव के समीप दूसरा युवक खड़ा था और रस्सी से टोटो काे पकड़ने का काेशिश करने लगा. जैसे ही टोटो का स्पीड कम हुआ कि एक युवक ने रड से चालक के सिर पर मार दिया. इस घटना के बाद चालक किसी तरह जान बचाकर भागकर थाना पहुंचा और पुलिस से मामले की शिकायत की. पुलिस ने जख्मी चालक को पहले उपचार के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. वहीं जख्मी चालक के शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Also Read: बिहार: गोपालगंज में बिजली सेवा ठप, पावर हाउस में लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची
ट्रेन से कटकर युवक की हुई मौत

वहीं, डीडीयू- पटना रेलखंड के स्थानीय रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कट कर एक युवक की मौत हो गयी. युवक भोजपुर जिले के करनामेपुर ओपी थानाक्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा गांव का निवासी था, उसकी पहचान स्थानीय गांव निवासी वीरेंद्र मिश्रा के 20 वर्षीय पुत्र रामनिवास मिश्रा के रूप में की गयी है. घटना पश्चिमी गुमटी से माल गोदाम के समीप हुई. मृतक के पास से पुनपुन से बक्सर तक के एक्सप्रेस ट्रेन का टिकट मिला है. कयास लगाया जा रहे है कि किसी ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गयी है. पिता ने बताया कि सूचना मिली कि डुमरांव स्टेशन के समीप ट्रेन से कट कर उनके पुत्र की मृत्यु हो चुकी है. इसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. बता दें कि युवक की बहन का तिलक सोमवार को जाना था. उसकी तैयारी में भाई सहित परिवार के लोग व्यस्त थे. घटना के बाद आसपास के रिश्तेदारों का हुजूम घटनास्थल पर उमड़ पड़ा.

सीवान से अरविंद कुमार सिंह की रिपोर्ट.

Also Read: बिहार: मोतिहारी में अपराधी को बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से भूना, आग तापने के दौरान हुई हत्या

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel