Bihar News: भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र के आरपी रोड स्थित मारवाड़ी पाठशाला के सामने मोहल्ले में रहने वाले बिहारी साह दुर्गा स्थान के मेढ़पति अशोक प्रसाद साह के 17 वर्षीय बेटे आकाश आनंद ने फंदे से लटक कर अपनी जान बीते गुरुवार देर रात को दे दी थी. आकाश एक अच्छा क्रिकेटर था और रणजी में सेलेक्शन के प्रयास में लगा था. आत्महत्या से ठीक पहले उसके फेसबुक का एक पोस्ट लोगों के बीच चर्चे में है.
अंडर 19 टीम के सेलेक्शन के लिए निकलने से पहले आत्महत्या
आकाश उर्फ लल्ला शहर का एक अच्छा क्रिकेटर था. वह क्रिकेट की दुनिया में ही अपना करियर बनाना चाहता था. शुक्रवार सुबह ही उसे बोकारो में होने वाले अंडर 19 टीम के सेलेक्शन के लिए निकलना था. पर उससे पहले ही आकाश ने अपने घर के दूसरी तल पर बने कमरे में हुक में लगे कपड़े के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी.
मां ने देखा तो रह गयी दंग
परिजनों ने बताया कि आकाश ने इसी साल क्राइस्ट चर्च स्कूल से दसवीं की परीक्षा दी थी. वह क्रिकेट खेल में ही अपना करियर बनाना चाहता था. शनिवार को झारखंड के बोकारो जिला में होने वाले बिहार टीम के अंडर 19 टीम के सेलेक्शन के लिए शुक्रवार सुबह उसे बोकारो के लिए निकलना था. शुक्रवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे जब उसकी मां आकाश उठाने के लिए उसके कमरे में पहुंची तो कमरे का दरवाजा खुला हुआ था और आकाश फंदे से लटका हुआ था. पुलिस ने आकाश के कमरे की तलाशी ली पर वहां कोई सुसाइड नोट नहीं मिला.
कुछ दिन पूर्व ही फेसबुक पर शेयर किया था संदेहास्पद पोस्ट
आकाश क्रिकेट के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय था. पर दिन पहले आकाश ने एक संदेहास्पद पोस्ट को अपने फेसबुक पर शेयर किया था. यह अंग्रेजी में लिखा था. इसका अर्थ है- मैं मरने के बाद लोगों को परेशान करने का पूरा इरादा रखता हूं, मेरे पास एक सूची है. उक्त पोस्ट को लेकर मोहल्ले के युवाओं में काफी चर्चा भी थी.

डरावनी मूवी देखने की लगी थी लत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आकाश के दोस्तों का कहना है कि वो डरावनी मूवी अधिक देखने लगा था. उन फिल्मों के किस्सों का जिक्र अपने दोस्तों से करता था. आकाश का स्वभाव शांत लड़के का था लेकिन इन डरावनी मूवी देखने के बाद वो काफी बार सनक वाले रूप में दिखने लगा था. उनके दोस्त भी उसके रिएक्शन से चौंक जाते थे. हालाकि पुलिस मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी है.
Published By: Thakur Shaktilochan