मुख्य बातें
Coronavirus in Bihar, Lockdown Live Updates : पटना : कोरोना ने 12 और लोगों की जान ले ली है. इनमें पटना एम्स में पांच, पीएमसीएच में चार और एनएमसीएच में तीन मरीज शामिल है. राज्य में कोरोना जांच का प्रतिदिन आंकड़ा 50 हजार को पार कर गया है. मंगलवार को राज्य में सबसे अधिक 51,924 सैंपल की जांच की गयी. पटना जिले में फिलहाल 100 कंटेनमेंट जोन हैं. इनमें 33,888 घर हैं और 1,37,261 लोग रह रहे हैं. कोरोना से संबंधित हर एक अपउेट के लिए बने रहे हमारे साथ..
