11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Vaccine in Bihar : वैक्सीन के लिए को-विन पोर्टल पर करना होगा रजिस्ट्रेशन, मोबाइल पर आयेगा एसएमएस, जानिये पूरी प्रक्रिया

इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करायेंगे, इसके बाद ही उन्हें कोरोना का टीका लगेगा. इस निर्णय के तहत 50 साल से कम उम्र के उन लोगों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना का टीका दिया जायेगा जो अन्य किसी बीमारी से पीड़िता हैं.

सीवान. अगर आप कोविड-19 वैक्सीन लगवाना चाहते हैं तो आपको को-विन एप यानी कोरोना पर जीत एप पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.

पहले फेज में स्वास्थ्य कर्मी और पुलिस कर्मी के साथ-साथ बुजुर्गों को कोरोना टीका लगाने के बाद दूसरे चरण का टीका लगवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर सेल्फ रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.

जिले के लोग इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करायेंगे, इसके बाद ही उन्हें कोरोना का टीका लगेगा. इस निर्णय के तहत 50 साल से कम उम्र के उन लोगों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना का टीका दिया जायेगा जो अन्य किसी बीमारी से पीड़िता हैं.

ये वे लोग है जो डायबिटीज सहित अन्य बीमारी से ग्रसित हैं और कोरोना संक्रमण की संभावना उन्हें अधिक है. रजिस्ट्रेशन के बाद कोरोना टीका की प्रतीक्षा सूची में उनका नाम शामिल हो जायेगा. इसके लिए विभाग तैयारी में जुट गया है.

कोल्ड चेन अस्पतालों में 24 घंटे रहेगी बिजली : स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालक निदेशक और प्रधान सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोरोना वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए कोल्ड चेन तैयार करने को कहा है.

सीएस को हर हाल में यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि वैक्सीन रखने वाले अस्पतालों में विद्युत कनेक्शन होना चाहिए जिसका फीडर अलग हो. सदर अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहां वैक्सीन को रखा जायेगा वहां 24 घंटे बिजली की व्यवस्था का निर्देश दिया गया है.

को- विन के जरिए ये सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी

  • लाभार्थियों का पंजीकरण और सत्यापन

  • टीकाकरण निर्धारण

  • टीकाकरण की खुराक के लिए एसएमएस के जरिये पहुंच

  • टीकाकरण के बाद प्रतिकूल घटना की रिपोर्टिंग

  • टीकाकरण के बाद प्रमाण पत्र

पात्र लाभार्थी के पंजीकरण के लिए ये दस्तावेज आवश्यक

  • ड्राइविंग लाइसेंस

  • श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड

  • सांसदों / विधायकों / एमएलसी को जारी किये आधिकारिक पहचान पत्र

  • पैन कार्ड

  • बैंक / डाकघर द्वारा जारी पासबुक

  • पासपोर्ट

  • पेंशन दस्तावेज

  • केंद्रीय / राज्य सरकार / सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किये गये सेवा पहचान पत्र

  • मतदाता पहचान पत्र

तीन कमरों वाले स्कूलों के चयन का निर्देश

कार्यपालक निदेशक ने सीएस के साथ वर्चुअल बैठक की थी. कोविड टीकाकरण के लिए तीन कमरों वाले स्कूलों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है. इसके लिए उन स्कूलों का चयन किया जायेगा.

जहां मतदान केंद्र बनाये जाते हैं. स्कूलों में टीकाकरण के लिए सत्र निर्धारित किया जायेगा. एक सत्र में सौ लोगों को कोविड का टीका लगेगा. बताया गया है कि कोरोना का टीका दिये जाने के बाद लोगों को एक सुरक्षित कमरे में आधा घंटा तक रोका जायेगा.

विशेषज्ञ उनकी मॉनिटरिंग करेंगे कि वैक्सीन के कारण कोई दूसरा लक्षण तो नहीं आया. पूरी तरह से आश्वस्त होने पर ही टीका लगाने वाले व्यक्ति को जाने की अनुमति दी जायेगी. इसके लिए स्कूलों का चयन कर रिपोर्ट देने को कहा गया है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें