14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Vaccine in Bihar : पटना जिले के 11 निजी अस्पतालों में नि:शुल्क लगेगी वैक्सीन, रखना होगा ये दस्तावेज

सरकारी व प्राइवेट अस्पताल में टीका फ्री मिलेगा. इसके लिए पटना जिले में 46 की जगह अब 100 से अधिक सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन लगाया जायेगा.

आनंद तिवारी, पटना. 16 जनवरी से शुरू हुआ वैक्सीनेशन प्रोग्राम अब एक कदम और आगे बढ़ने जा रहा है. टीकाकरण के तीसरा चरण के तहत एक मार्च से वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. दो मार्च से उनका टीकाकरण भी शुरू हो जायेगा. सरकारी व प्राइवेट अस्पताल में टीका फ्री मिलेगा. इसके लिए पटना जिले में 46 की जगह अब 100 से अधिक सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन लगाया जायेगा.

इस चरण में जिले में 11 निजी अस्पताल और जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी शामिल कर दिया गया है. यहां बुजुर्गों को वैक्सीन लगायी जायेगी. तीसरे चरण में वह सभी लोग वैक्सीन ले सकते हैं, जिनकी उम्र एक जनवरी 2022 को 60 साल हो रही है.

45 से 60 साल के हैं तो कैसे मिलेगी वैक्सीन

तीसरे चरण में उन्हीं लोगों को वैक्सीन दी जायेगी जो 60 साल से ऊपर के हैं या 45 साल से ऊपर जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं. डायबिटीज, हाइपरटेंशन, कैंसर, दिल, गुर्दा, फेफड़ों से जुड़ी बीमारियां, किडनी से जुड़ी बीमारियां, एचआइवी समेत 20 बीमारियों को शामिल किया गया है. इस उम्र के लोगों को अपनी बीमारी का सर्टिफिकेट से जुड़ा डॉक्टर पर्चा दिखाना होगा. यह सर्टिफिकेट भी रजिस्टर्ड अस्पताल या रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर डॉक्टर के ही मान्य होंगे.

इन प्राइवेट अस्पतालों में भी लगेगी वैक्सीन

  • अरविंद अस्पताल (अशोक राजपथ)

  • हाइटेक इमरजेंसी (सगुना मोड़)

  • मेडिपार्क हॉस्पिटल (कंकड़बाग)

  • एनएसआइटी (बिहटा)

  • महावीर वात्सल्य अस्पताल (एलसीटी घाट)

  • महावीर आरोग्य संस्थान (चिरैयाटांड़)

  • हार्ट हॉस्पिटल (कंकड़बाग)

  • मुरलीधर मेमोरियल नर्सिंग होम (बाढ़)

  • सिद्धार्थ मल्टी स्पेशिलटी अस्पताल (पटना)

  • केपी सिन्हा मेमोरियल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (पटना)

वैक्सीन लेने के लिए चाहिए होंगे यह दस्तावेज

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार करीब 10 पहचान पत्र हैं. इनमें आधार कार्ड, वोटर आइडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मिनिस्ट्री ऑफ लेवर स्कीम द्वारा जारी हेल्थ कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, सरकारी पहचान पत्र, पैन कार्ड, बैंक या पोस्ट ऑफिस की फोटो युक्त पासबुक, पेंशन संबंधित दस्तावेज मान्य होंगे. इनमें से कोई एक भी पहचान पत्र ले जाकर आप वैक्सीन ले सकते हैं.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें