22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना एयरपोर्ट पर पार्किंग का निर्माण पूरा, जानिये टर्मिनल के निर्माण में कितनी है देरी

कोरोना की पहली लहर के कारण पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य पहले ही समय से पीछे हो गया था. अब एक और नयी लहर के आने से यह एक बार फिर से धीमा पड़ गया है और 20-30 फीसदी क्षमता का ही निर्माण कार्यों में इस्तेमाल हो पा रहा है.

पटना. कोरोना की पहली लहर के कारण पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य पहले ही समय से पीछे हो गया था. अब एक और नयी लहर के आने से यह एक बार फिर से धीमा पड़ गया है और 20-30 फीसदी क्षमता का ही निर्माण कार्यों में इस्तेमाल हो पा रहा है.

इन सबसे पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल के पूरा होने का अनुमानित समय निर्माण के निर्धारित समय से लगभग सवा साल आगे चला गया है और दिसंबर, 2021 की जगह मार्च, 2023 में अब यह पूरा होगा. हालांकि, पीर अली मार्ग में एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार के पास बन रहा मल्टीलेवल पार्किंग व नये टर्मिनल के पास बन रहे फ्लैटनुमा स्टाफ क्वार्टर का निर्माण लगभग पूरा हो गया है और बस अब इनमें फिनिशिंग टच देना बाकी रह गया है.

सात मंजिली पार्किंग में एक हजार वाहन हो सकेंगे खड़ा

पटना एयरपोर्ट पर बना नया पार्किंग भवन सात मंजिला (जी +6) है. इसमें ग्राउंड फ्लोर के ऊपर के पांच तल्लों में पार्किंग होगी. जिसमें एक साथ एक हजार चारपहिया वाहन खड़े हो सकेंगे. साथ ही इसके ऊपरी फ्लोर पर एक कमर्शियल कांम्प्लेक्स होगा, जिसमें कई बड़े ब्रांडों के शोरूम होेंगे. यहां हवाई यात्री अपना अतिरिक्त समय मार्केटिंग कर बिता सकेंगे. पार्किंग की मूल संरचना ढाली जा चुकी है और अब इसमें केवल बिजली का काम और पेंटिंग बाकी है.

पांच श्रेणियों के 106 फ्लैटों का हुआ है निर्माण

एयरपोर्ट के पुराने स्टाफ क्वार्टरों को तोड़कर उनकी जगह नये फ्लैटों के निर्माण का काम भी अपने अंतिम चरण में हैं. टाइप दो से लेकर टाइप छह तक के पांच श्रेणियों के 71 पुराने क्वार्टरों की जगह 106 फ्लैटों का निर्माण हुआ है. इनमें टाइप दो में 26 फ्लैटों का एक ब्लॉक और टाइप तीन में 26-26 फ्लैटों के दो ब्लॉक बनाये गये हैं.

टाइप चार और पांच का निर्माण एक ही ब्लॉक में किया गया है और दोनों में 13-13 फ्लैट हैं. टाइप छह का निर्माण एयरपोर्ट निदेशक और उसके समकक्ष अधिकारियों के रहने के लिए किया गया है और इसमें दो फ्लैटों का एक ब्लॉक है जिसमें एक ग्राउंड पर और दूसरा फर्स्ट फ्लोर पर है. इन सभी फ्लैटों के कंक्रीट स्ट्रक्चर को डाला जा चुका है और प्लास्टर का काम भी पूरा हो चुका है. अब केवल किवाड़-खिड़की लगाने और रंगरोगन का काम बाकी है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel