13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साढ़े तीन वर्षों में पूरा होगा गांधी सेतु के समानांतर पुल का निर्माण, जानें कब चालू होगा पुराने पुल का पूर्वी लेन

पटना सिटी. महात्मा गांधी सेतु के समानांतर फोर लेन के प्रस्तावित सेतु का निर्माण साढ़े तीन वर्षों अर्थात 42 माह में पूर्ण हो जायेगा. इसी प्रकार से गांधी सेतु के पूर्वी लेन को भी सुपर स्ट्रक्चर में बदलने का कार्य एक वर्ष में पूर्ण हो जायेगा.

पटना सिटी. महात्मा गांधी सेतु के समानांतर फोर लेन के प्रस्तावित सेतु का निर्माण साढ़े तीन वर्षों अर्थात 42 माह में पूर्ण हो जायेगा. इसी प्रकार से गांधी सेतु के पूर्वी लेन को भी सुपर स्ट्रक्चर में बदलने का कार्य एक वर्ष में पूर्ण हो जायेगा. यह बातें पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने गायघाट में आयोजित शिलान्यास समारोह में कहीं. मंत्री ने कहा कि पटना में रिंग रोड के निर्माण होने से वैशाली, पटना व सारण जिलों को इसका लाभ मिलेगा. इसके लिए 15 हजार करोड़ रुपये की योजना का कार्य होगा. बिहटा में एयरपोर्ट बनने के कारण कन्हौली-नौबतपुर होते हुए बेलदारी चक के रास्ते यह सड़क कच्ची दरगाह के पास बनने वाले पुल से जुड़ जायेगी. वहीं दानापुर से आगे शेरपुर व दिघवारा के बीच में गंगा नदी पर एक और पुल का निर्माण होगा.

कई लोग थे उपस्थित

शिलान्यास समारोह में शामिल सूचना व जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि आर्थिक व सामाजिक विकास का आयाम गढ़ने को संकल्पित केंद्र व राज्य सरकारें मिल कर कार्य कर रही हैं. इससे विकास संभव है. आयोजन में महापौर सीता साहू, पूर्व उपमहापौर सह प्रदेश महामंत्री रूप नारायण मेहता, महानगर प्रवक्ता राजेश साह, रणजीत सिन्हा तन्नू, नवीन कुमार सिन्हा, संजीव यादव, अनंत अरोड़ा, लल्लू शर्मा, प्रमोद गुप्ता, महात्मा गांधी सेतु प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता वीरेंद्र कुमार, एसडीओ मुकेश रंजन, डीएसपी अमित शरण, डीसीएलआर अखिलेश कुमार के साथ विभाग में मुख्य अभियंता अनिल कुमार, अधीक्षण अभियंता चंद्रभानु तिवारी समेत अन्य थे.

पूजा-अर्चना कर फोड़ा नारियल, किया शिलान्यास

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से वर्चुअल गांधी सेतु के समानांतर पुल का शिलान्यास होना था. इसको लेकर गायघाट में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में शिलापूजन कार्य आचार्य बृज मोहन मिश्र ने पुजारियों के सहयोग से संपन्न कराया. इसके बाद पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने नारियल फोड़ा. फिर पीएम मोदी की ओर से शिलान्यास किये जाने के उपरांत शिलापट्ट का पर्दा खींच शिलान्यास किया. मंत्री ने फिर दोहराया कि समानांतार पुल के निर्माण में लगभग 2900 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी. पुल का निर्माण महज एक पाया पर होगा. पुल के निर्माण होने से गांधी सेतु आठ लेन का हो जायेगा.

नौबतपुर. पटना रिंग रोड प्रोजेक्ट का किया शिलान्यास

नौबतपुर. सोमवार को नौबतपुर में पटना रिंग प्रोजेक्ट के तहत बन रहे कन्हौली से रामनगर वाया नौबतपुर रिंग रोड की लगभग 40 किलोमीटर सड़क का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पीएम मोदी ने शिलान्यास किया. यह रिंग रोड 913 .15 करोड़ की लागत से बनने वाला है. यह लगभग ढाई साल में बन कर तैयार हो जायेगा. इस मौके पर स्थानीय भाजपा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सोमवार को बिहार में कई परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया. मोदी जिस परियोजना का शिलान्यास करते हैं, उसका उद्घाटन भी तय समय सीमा के अंदर करते हैं. इस मौके पर पूर्व विधायक रामजन्म शर्मा, अनिल कुमार, प्रखंड भाजपा अध्यक्ष मनीष कुमार, पप्पू देव, किरण कुमारी, अरविंद कुमार समेत स्थानीय पदाधिकारी के साथ साथ रिंग रोड प्रोजेक्ट के भी अधिकारी मौजूद थे.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें