10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीतीश से मिले कांग्रेस नेता हरीश रावत, फिर सीएम अरसे बाद पहुंचे सदाकत आश्रम, चुनावी माहौल में क्या है मायने

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पटना में उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब 10 मिनट तक बातचीत हुई. मिलने के बाद हरीश रावत ने इसे एक औपचारिक मुलाकात बताया.

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पटना में उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब 10 मिनट तक बातचीत हुई. मिलने के बाद हरीश रावत ने इसे एक औपचारिक मुलाकात बताया. हालांकि, राजनीति के जानकार इसके कई सियासी मायने निकाल रहे हैं. हाल के दिनों में सीएम विपक्षी एकता के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मिले थे. इसके बाद, उन्होंने कई विपक्षी पार्टियों के प्रमुख नेताओं से मुलाकात की. समझा जा रहा है कि इससे उनका कद काफी बढ़ गया है.

कांग्रेस के इफ्तार पार्टी में शामिल हुए सीएम

बुधवार को कांग्रेस के द्वारा पार्टी कार्यालय में एक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इसके लिए सदाकत आश्रम परिसर के दक्षिणी भाग में विशाल पंडाल बनाया गया था. वहां पर विशिष्ट अतिथियों के लिए एक छोटा -सा मंच बना था, जबकि पंडाल के अंदर करीब एक हजार लोगों ने इफ्तार किया. लंबे अरसे के बाद इफ्तार के बहाने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदाकत आश्रम पहुंचे थे. उनका स्वागत प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने गुलदस्ता, टोपी व साफा भेंट कर किया. मुख्यमंत्री के सदाकत आश्रम में पहुंचने के पहले उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्वमुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, राजद के राज्यसभा सांसद, मंत्री लेशी सिंह, शीला कुमारी, आलोक कुमार मेहता, जदयू के विधान पार्षद नीरज कुमार आदि पहुंचे हुए थे.

Also Read: नीतीश कुमार वैभरगिरी आग का निरीक्षण करने पहुंचे राजगीर, अधिकारियों के साथ कर रहे समीक्षा बैठक, जानें अपडेट
इफ्तार पार्टी में नहीं दिखे हरीश रावत

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत नीतीश कुमार से मुलाकात करने वाले हैं. इसकी भनक किसी कांग्रेसी नेता को भी नहीं थी. वो जब सीएम हाउस पहुंचे थे तो अकेले थे. मगर, बड़ी बात ये है कि वो पार्टी के इफ्तार पार्टी में शामिल नहीं हुए. उन्हें कांग्रेस के इफ्तार पार्टी में शामिल होने का निमंत्रण नहीं मिला या उन्होंने खुद को पार्टी से दूर रखा, अब ये चर्चा का विषय बना है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel